Chhath Puja 2021: इस बार छठ पर्व (Chhath Parv) का आरंभ 8 नवंबर दिन सोमवार से हो रहा है। इसके अगले दिन 09 नवंबर दिन मंगलवार को खरना किया जाएगा और अस्ताचलगामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य दिया जाएगा। 10 नंवबर, बुधवार को छठ पूजा (Chhath Puja) का तीसरा दिन व्रती छठी मइया (Chhathi Maiya) की पूजा करते हैं और डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर जल्दी उगने और संसार पर कृपा करने की प्रार्थना करते हैं। अस्त होते सूर्य को 3 बार अर्ध्य दिया जाता है।
अर्घ्य देने से पहले सूर्यदेव को कई चीजें चढ़ाई जाती हैं जैसे केला, गन्ना, नारियल और अन्य फल। छठ पूजा मुख्यत: सूर्य देव तथा छठी मैया (Chhathi Maiya) की पूजा पर्व है। छठी मैया प्रसन्न होकर विवाहित जोड़ों को संतान प्राप्ति का आशीर्वाद देती हैं तथा नि:संतान दंपत्तियों की मनोकामना को पूर्ण करती हैं। वहीं, सूर्य देव व्रती के निरोगी तथा सुखी जीवन का आशीष प्रदान करते हैं।
यह भी पढ़ें:
Chhath Puja 2021: नहाय खाय से छठ की शुरुआत, चार दिन तक घाटों पर रहेगी रौनक