
Petrol Price Reduced: केंद्र सरकार ने दीवाली के दिन जनता को बड़ा तोहफा दिया है। लक्ष्मी पूजन के दिन केंद्र सरकार ने फैसला किया कि आम लोगों को महंगाई से राहत दी जाएगी मोदी सरकार ने पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में पांच रुपये की कटौती और डीजल के उत्पाद शुल्क में दस रुपये की भारी कटौती की घोषणा की। गुरुवार यानी दीपावली के दिन इसी मूल्य के साथ पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हो गई है।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सरकार के फैसले पर कहा है कि ये दिल से नहीं डर से निकला फैसला है। वसूली सरकार की लूट को आने वाले चुनाव में जवाब देना है।
कई राज्यों ने घटाया वैट, काफी सस्ता हुआ डीजल-पेट्रोल
वहीं अगर बिहार की बात करें तो यहां भी लोगों ने डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कटौती से राहत की सांस ली है। अब बिहार के में पेट्रोल 6.30 रुपया और डीजल 11.90 रुपया सस्ता मिलेगा।
मोदी सरकार के पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद बुधवार को कर्नाटक, सिक्किम और मणिपुर की सरकारों ने भी मूल्य वर्धित कर (वैट) में कटौती की घोषणा की। तीनों राज्य सरकारों ने वैट में पेट्रोल और डीजल दोनों पर सात-सात रूपये की कटौती की गई है।
इसे भी पढ़ें: