T20 World Cup के सुपर 12 का सातवां मुकाबला Pakistan और New Zealand के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शारजाह में शाम को 7:30 बजे से खेला जाएगा। पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में भारतीय टीम को 10 विकेटों से हराया था। ऐसे में पाकिस्तान का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ होगा। पाकिस्तान इस मैच को जीतकर अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी। वहीं न्यूजीलैंड आज टी20 विश्व कप में अपने अभियान का शुरुआत करने जा रही है। न्यूजीलैंड आज का मुकाबला जीतकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी।
सुपर 12 के ग्रुप 2 में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान, भारत, स्कॉटलैंड और नामीबिया की टीम शामिल है। इसमें से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान 14-10 से आगे है। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अभी तक पांच मैच हुए हैं जिसमें पाकिस्तान 3-2 से आगे है।
IPL में दो नई टीमों का मालिकाना हक RP-Sanjiv Goenka Group और CVC Capital Partners को मिला
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान : बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान, फखर ज़मान, हैदर अली, शोएब मलिक, शादाब खान, मोहम्मद हफीज़, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रउफ ।
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, मार्टिन गप्टिल, ग्लेन फिलिप्स, डेवन कॉनवे, जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, काइल जेमिसन, ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, लोकी फर्ग्युसन ।
T20 World Cup के लिए दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट
पाकिस्तान
बाबर आज़म (कप्तान), शादाब खान, सरफ़राज़ अहमद, शाहीन अफरीदी, आसिफ अली, हैदर अली, हसन अली, मोहम्मद हफीज़, शोएब मलिक, मोहम्मद नवाज़, हारिस रउफ, मोहम्मद रिज़वान, इमाद वसीम, मोहम्मद वसीम जूनियर, फखर ज़मान ।
न्यूजीलैंड
केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, लोकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जेमिसन, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, टिम साइफर्ट, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी ।