Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पवित्र त्योहारों में से एक है। जिसमें विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूजा करती हैं और व्रत रखती हैं। वे सूर्योदय से चंद्रोदय तक उपवास रखती हैं और चंद्रमा को देखकर व्रत तोड़ती हैं। व्रत करने वाली महिला अपने पति को उसी छलनी से देखती है और व्रत तोड़ने के लिए अपने पति द्वारा दिए गए मीठे और पानी का सेवन करती है। शादी के बाद का पहला करवा चौथ लड़कियों की ज़िंदगी में बहुत महत्व रखता है। अब बात अगर बॉलीवुड की करें तो इस साल कई बॉलीवुड सेलेब्स की शादी हुई है जिनका यह पहला करवा चौथ होगा। तो आज हम आपको ऐसी ही एक्ट्रेसेस के नाम बताएंगे जो पहली बार करवी चौथ का व्रत रखेंगी।
वरुण धवन- नताशा दलाल

वरुण धवन और नताशा दलाल (Varun Dhawan and Natasha Dalal) की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते है। बता दें कि वरुण और नताशा ने अलीबाग में काफी गुपचुप तरीके से शादी की थी। जहां केवल परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों को ही आमंत्रित किया गया था। नताशा का भी यह पहला करवा चौथ व्रत होगा जो वह अपने पति वरुण के लिए रखेंगी।
आदित्य धर-यामी गौतम

यामी गौतम (Yami Gautam) ने हाल ही में आदित्य धर (Aditya Dhar) से शादी की है। जिसकी कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थी उनकी इस फोटो ने सभी का दिल जीत लिया था। बता दें जब से यामी ने शादी की है तब से वह अपने चेहरे के ग्लो को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस साल यामी का यह पहला करवा चौथ होगा जिसके तस्वीरों के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
शिल्पा राव-रितेश कृष्णन

बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव ने ‘घुंघरू’ और ‘बुल्लेया’ जैसे गानों में अपनी आवाज़ दी है। शिल्पा जनवरी, 2021 में रितेश कृष्णन से शादी की थी। इस साल अपनी शादी के बाद यह पहली बार होगा जब वह अपने पति लिए व्रत रखेंगी।
दीया मिर्ज़ा-वैभव रेखी

दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza) ने इस साल वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) के साथ शादी की थी। दिया मिर्जा के लॉन में सिर्फ परिवार के साथ शादी की थी। और कुछ करीबी दोस्तों को उन्होंने आमंत्रित किया था। दिया का भी यह पहला पहले करवा चौथ हैं।
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2021: ये रोमांटिक गाने आपके दिन को और खास बना देंगे!
Dabur Karwa Chauth: इस विज्ञापन पर मचा बवाल, समलैंगिक जोड़ा मना रहा है करवा चौथ