T20 World Cup 2021: भारत के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए Pakistan ने घोषित की अपनी टीम, जानिए किन खिलाड़ियों को किया गया शामिल…

0
295
pakistan cricket team
pakistan cricket team

India vs Pakistan: Team India का T20 World Cup में पहला मुकाबला कल Pakistan के खिलाफ है। दोनों टीम इस मुकाबले के लिए अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं और फैंस इस मुकाबला का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस हाईवोल्टेज मुकाबले के 1 दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ खेलने वाले अपने 12 खिलाड़ियों की घोषणा की है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कल होने वाले मुकाबले के लिए पाकिस्तान के 12 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं।

भारत के खिलाफ मैच खेलने वाले खिलाड़ी के नाम इस प्रकार हैं: बाबर आजम (कप्‍तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, शोएब मलिक, हारिस रौफ, हसन अली और शाहीन शाह अफरीदी

कल के मैच में पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार कप्‍तान बाबर आजम, आसिफ अली, फखर ज़मान और हैदर अली के कंधों पर होगा। वहीं दस्तानों के साथ मोहम्मद रिजवान होंगे। भारत के खिलाफ मुकाबले के‍े लिए पाकिस्तान टीम के पास चार ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज, शादाब खान, शोएब मलिक और इमाद वसीम हैं। दुनिया की सबसे सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजी को चुनौती देने के लिए पाकिस्तान ने तीन गेंदबाज हारिस रौफ, हसन अली और शाहीन शाह अफरीदी को टीम में रखा है।

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए पाकिस्तानी टीम

बाबर आजम, शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रौफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक।

भारत और पाकिस्तान की बात करें तो वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों का 12 बार मुकाबला हुआ है और हर बार भारत की जीत और पाकिस्तान की हार हुई है। वहीं ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप में खेले गए 5 मुकाबलों को भी भारत ने जीता है।

यह भी पढ़ें : T20 World Cup के लिए Pakistan Cricket Team में Shoaib Malik को किया गया शामिल, खेलेंगे 6th T-20 World Cup

T20 World Cup : Sri Lanka ने Netherlands को बुरी तरह हराया, सिर्फ 44 रनों पर ढेर हुई नीदरलैंड्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here