बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है। इस बढ़ते अत्याचार को देखते हुए ISKON आज दुनियाभर में प्रदर्शन कर रहा है। ISKON ने प्रदशर्न की शुरुआत कोलकाता से कर दी है। यहां पर ISKON बांग्लादेश में मारे गए संतो और हिंदुओं की आत्मा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और बांग्लादेश सरकार के प्रति अपना विरोध भी जता रहे हैं।
16 अक्तूबर को ISKCON पर किया था हमला
बता दें कि 16 अक्तूबर को बांग्लादेश के Noakhali में इस्लामिक कट्टरपंथियों ने ISKON मंदिर पर हमला कर दिया था। मंदिर में मौजूद साधु संतों की पिटाई की थी साथ ही भक्तों पर लाठी डंडों से वार किया था। अभी भी कई लोगों की हालत गंभीर है। मंदिर पर होते हुए हमले को देखते हुए ISKON ने दुनियाभर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
ISKON के इस प्रदर्शन में खास बात यह है कि वे सिर्फ हिंदुओं को इंसाफ दिलाने के लिए नहीं लड़ रहे हैं बल्कि वहां पर रह रहे सभी अल्पसंख्यों के लिए लड़ रहे हैं। ISKON हिंदू, बौद्ध, जैन सभी को संरक्षण देने की मांग कर रहा है।
बता दें कि इस्लामिक कट्टरपंथियों (Islamic Fundamentalists) ने दुर्गा पूजा पंडाल (Durga Puja Pandal) पर हमले के बाद 16 सितंबर को ISKON मंदिर पर हमला कर दिया था। मंदिर को जला दिया था और उन्होंने वहां मौजूद श्रद्धालुओं को भी पीटा था। कई श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना बांग्लादेश के नोआखाली (Noakhali) में हुई थी। दुर्गा पूजा पंडाल पर हमले को अभी 2 दिन भी नहीं गुजरे थे कि इस्कॉन मंदिर पर हमला कर दिया।
ISKON ने दी थी जानकारी
इस्कॉन मंदिर ने घटना की जानकारी देते हुए कुछ भयंकर तस्वीरों को अपने अधिकारिक ट्वटिर हैंडल पर शेयर किया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि, ”बांग्लादेश के नोआखाली में आज इस्कॉन मंदिर और श्रद्धालुओं पर भीड़ ने हिंसक हमला किया। मंदिर को काफी नुकसान पहुंचा है और कई श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बनी हुई है। हम बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों को न्याय के दायरे में लाने की मांग करते हैं।”
बता दें कि बांग्लादेश में घटना ऐसे समय पर हुई है जब वहां पर रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदू दशहरे की तैयारी कर रहे थे। इसी सप्ताह दुर्गा पूजा पंडालों पर भी हमला हुआ था। यहां पर Whatsaap Rumours के कारण इस्लामिक कट्टरपंथियों ने दुर्गा पूजा पंडालों पर हमला कर दिया था। जिसमें 4 हिंदुओं की मौत हो गई।
कई पंडालों में दुर्गा की मूर्तियों को तोड़ डाला गया था। इस बीच बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने दुर्गा पूजा के दौरान कमिला शहर में हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ कड़े ऐक्शन की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि इस हिंसा को अंजाम देने वाले लोगों को खोज निकाला जाएगा और कड़ी सजा दी जाएगी।
यह भी पढें: