Twitter: पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉम ट्विटर की कामान जब से एलन मस्क के हाथों आई है। तब से ही अक्सर किसी न किसी बदलाव की खबर सामने आती ही रहती है। इस बार ट्विटर कर्मचारियों के लिए नया फरमान जारी किया गया है। कंपनी ने अपने स्टाफ से कहा है कि वो जल्द से जल्द अपने ऑफिस से आज शाम तक अपना सामान लेकर ड्यूटी के बाद चले जाएं और कल से वह घर से ही सारा काम करें।
बताया जा रहा है कि ये ई-मेल आज ही आया है और अभी इसके बारे में किसी को कोई खास जानकारी नहीं है। यह मेल ट्विटर के सिंगापुर कार्यालय में भी भेजा गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क कंपनी के खर्चों को देखते हुए ये फैसला ले रहे हैं। एलन मस्क इस समय पूरी दुनिया में Twitter के कार्यालयों का जायजा ले रहे हैं। हालांकि, ट्विटर की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क कंपनी के खर्चों को देखते हुए ये फैसला ले रहे हैं। एलन मस्क इस समय पूरी दुनिया में ट्विटर के कार्यालयों का जायजा ले रहे हैं। हालांकि, ट्विटर की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
Twitter के CEO पद से हटने के लिए तैयार थे मस्क
बता दें कि हाल ही में एलन मस्क ने ट्वीट कर सबको चौका दिया था। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि उन्हें किसी मूर्ख शख्स की तलाश है जो इस पद के योग्य हो तो वह फौरन इस्तीफा दे देंगे। इसके बाद वह सिर्फ सॉफ्टवेयर को चलाएंगे और सर्वर टीम को देखेंगे।
गौरतलब है कि इस्तीफे को लेकर उन्होंने अपने ट्वीट पर पोल की मदद भी ली थी। जिसमें वोट के जरिए लोग उन्हें बता सकते हैं कि उन्हें पद छोड़ना है या नहीं। इस पोल में 57.5 फीसदी लोगों ने एलन के पद से हटने के पक्ष में वोट किया है।
संबंधित खबरें:
- ट्विटर के CEO पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार Elon Musk, उत्तराधिकारी के लिए रखी ये शर्त
- Elon Musk बोले, “ट्विटर जिंदा है”, जानिए क्यों मस्क को करना पड़ा ऐसा ट्वीट…