Afghan मामलों को लेकर नई दिल्ली में आयोजित हुई सुरक्षा वार्ता, 8 देशों ने लिया हिस्सा

0
385
Ajit Doval
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) ने बुधवार को अफगान संकट पर भारत द्वारा आयोजित आठ देशों के संवाद में कहा, अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम न केवल उस देश के लोगों के लिए, बल्कि उसके पड़ोसियों और क्षेत्र के लिए भी महत्वपूर्ण हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) ने बुधवार को अफगान संकट पर भारत द्वारा आयोजित आठ देशों के संवाद में कहा, अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम न केवल उस देश के लोगों के लिए, बल्कि उसके पड़ोसियों के लिए भी महत्वपूर्ण हैं।

इन देशों ने लिया हिस्सा

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डोभाल ने कहा, यह अफगान स्थिति पर क्षेत्रीय देशों के बीच घनिष्ठ परामर्श, सहयोग और समन्वय का समय है। अफगानिस्तान को लेकर दिल्ली में आयोजित सुरक्षा वार्ता में रूस, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उजबेकिस्तान के सुरक्षा अधिकारी भाग ले रहे हैं।

अफगान में आतंकवाद, कट्टरपंथ और मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ने का खतरा

बता दें कि तालिबान (Taliban) के काबुल के अधिग्रहण के बाद आतंकवाद, कट्टरपंथ और मादक पदार्थों की तस्करी के बढ़ते खतरों का सामना करने के लिए व्यावहारिक सहयोग एवं सामान्य दृष्टिकोण को मजबूत करने के लिए भारत वार्ता की मेजबानी कर रहा है।

डोभाल ने कहा, “हम आज अफगानिस्तान से संबंधित मामलों पर चर्चा करने के लिए बैठक कर रहे हैं। हम सभी उस देश के घटनाक्रम पर उत्सुकता से नजर रख रहे हैं।” उन्होंने कहा, “इनका न केवल अफगानिस्तान के लोगों के लिए बल्कि उसके पड़ोसियों के लिए भी महत्वपूर्ण प्रभाव हैं।” एनएसए ने कहा, यह हमारे बीच घनिष्ठ परामर्श का समय है।

उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि हमारे विचार-विमर्श उपयोगी होंगे और अफगानिस्तान में लोगों की मदद करने और हमारी सामूहिक सुरक्षा को बढ़ाने में योगदान देंगे।”

यह भी पढ़ें: 

प्रधानमंत्री Narendra Modi वेटिकन सिटी में मिले ईसाई धर्म के सर्वोच्च गुरु Pope Francis से, देखें तस्वीरें

G-20 Summit में शामिल होने पहुंचे PM Modi, इटली के प्रधानमंत्री ने किया स्वागत, पढ़ें 2 बजे तक की सभी बड़ी खबरें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here