Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अमेरिका द्वारा देश छोड़ने के दिए गए प्रस्ताव को मानने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वे अपने देश में रहकर रूस का विरोध जारी रखेंगे। वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि लड़ाई मेरे देश में जारी है, मुझे हथियारों की जरूरत है न कि देश से फरार होने की।
Russia Ukraine Conflict: रूस के सैनिकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव को घेर लिया
मालूम हो कि रूस के सैनिकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव को घेर लिया है। अमेरिकी इंटेलिजेंस के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन जेलेंस्की सरकार को हटाकर वहां एक कठपुतली सरकार को नियुक्त करना चाहते हैं। इससे पहले जेलेंस्की ने कहा था कि रूस का सबसे बड़ा निशाना वे खुद हैं। उन्होंने कहा कि उनको और उनके परिवार को व्लादीमिर पुतिन से जान का खतरा है।

गौरतलब है कि बीते गुरुवार को वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा, ‘ये आखिरी मौका है जब आप मुझे जिंदा देख रहे हैं। मेरी जान को खतरा है। ‘बता दें कि यूक्रेन ने अब तक रूस के आगे घुटने नहीं टेके हैं। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपने देशवासियों से कहा है कि यह यूक्रेन की किस्मत तय किए जाने का समय है। उन्होंने अपने देशवासियों से रूस का सामना करने की अपील की है।
बता दें कि रूस यूक्रेन के सभी बड़े शहरों और राजधानी पर लगातार हमला बोल रहा है। यूक्रेन ने अपने देशवासियों से रूस के सैनिकों का सामना करने की अपील की है। गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेन की सेना से जेलेंस्की की सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की है।
संबंधित खबरें…