South Korea: स्थानीय चुनावों में सत्तारूढ़ पार्टी ने की जीत हासिल, एक बार फिर PPP की बनेगी सरकार

South Korea: दक्षिण कोरिया में हुए स्थानीय चुनावों में सत्ता में रही पीपुल्स पावर पार्टी ने जबरदस्त जीत हासिल की है। इस जीत के चलते एक बार फिर राष्ट्रपति यूं सुक-योल देश की कमान अपने हाथों में लेगे।

0
265
South Korea
South Korea: स्थानीय चुनावों में राष्ट्रपति की पार्टी ने की जीत हासिल, एक बार फिर PPP की बनेगी सरकार

South Korea: दक्षिण कोरिया में हुए स्थानीय चुनावों में सत्ता में रही पीपुल्स पावर पार्टी ने जबरदस्त जीत हासिल की है। इस जीत के चलते एक बार फिर राष्ट्रपति यूं सुक-योल देश की कमान अपने हाथों में लेंगे। इस जीत से यूं सुक-योल की नई सरकार को अपनी कई योजनाओं पर काम करने का दोबारा मौका मिलेगा।

South Korea: स्थानीय चुनावों में राष्ट्रपति की पार्टी ने की जीत हासिल, एक बार फिर PPP की बनेगी सरकार
South Korea

योनहाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक मौजूदा सरकार में रही पीपुल्स पावर पार्टी ने सोल समेत बड़े शहर के मेयर और प्रांतीय गवर्नरों के लिए 17 सीटों में 12 सीटों पर जीत सुनिश्चित की है। जबकि मुख्य विपक्षी पार्टी डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपने ही गढ़ में केवल 5 सीटें ही जीती हैं। इन चुनावों में सबसे अहम माना जाने वाला ग्योंगगी गवर्नर के पद पर राष्ट्रपति की पार्टी जीत हासिल करने में नाकाम रही।

South Korea: स्थानीय चुनावों में राष्ट्रपति की पार्टी ने की जीत हासिल, एक बार फिर PPP की बनेगी सरकार
South Korea

South Korea: कुल सीटों में से आधे से ज्यादा सीटों पर PPP का कब्जा

वहीं सोल में वर्तमान मेयर ओह से- हून फिर से चुने गए हैं। PPP ने चुंगचेओंग प्रांतों, दोनों ग्योंगसांग प्रांतों और बुसान के दक्षिण-पूर्वी शहरों के साथ गंगवोन प्रांत, इंचियोन के मेयरशिप, सेजोंग और डेजॉन के केंद्रीय शहरों के साथ-साथ डेगू, उल्सान की भी गवर्नरशिप हासिल की है। वहीं विपक्षी पार्टी डीपी(डेमोक्रेटिक पार्टी) ने ग्वांगजू की मेयरशिप, जेजू और ग्योंगगी प्रांत की गवर्नशिप की कुर्सी जीती है।

South Korea: स्थानीय चुनावों में राष्ट्रपति की पार्टी ने की जीत हासिल, एक बार फिर PPP की बनेगी सरकार
South Korea

साउथ कोरिया के राष्ट्रीय चुनाव मुताबिक, इस साल के स्थानीय चुनावों में लगभग 50.9 प्रतिशत मतदान हुआ है।

संबंधित खबरें:

रूस ने नई Hypersonic Missile Zircon का किया सफल परीक्षण , 1 हजार किलोमीटर तक लक्ष्य भेदने में सक्षम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here