Pervez Musharraf: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का 79 साल के उम्र में आज यानी रविवार को दुबई में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बताया गया कि उन्हें अमाइलॉयडोसिस नामक एक गंभीर बीमारी थी, जिससे उन्होंने लंबे समय तक संघर्ष किया। परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान के सेना प्रमुख भी रह चुके थे। साल 1999 में उन्होंने नवाज शरीफ की लोकतांत्रिक सरकार का तख्ता पलट कर पाकिस्तान की बागडोर संभाली। परवेज मुशर्रफ का जन्म 11 अगस्त 1943 को पुरानी दिल्ली के दरियागंज में हुआ था। जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तब वे महज चार साल के थे।
Pervez Musharraf: भारत में परवेज मुशर्रफ का था संपंन्न परिवार
परवेज मुशर्रफ भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के समय चार साल के थे। बंटवारे के कुछ दिन पहले ही उनका पूरा परिवार पाकिस्तान चला गया था। हालांकि, बात भारत से उनकी फैमली के लगाव की हो रही है तो आपको बता दें कि परवेज मुशर्रफ के परिवार के पास दिल्ली में एक कोठी थी। उनका परिवार काफी संपंन्न परिवार था और अधिकतर लोग तब मुशर्रफ फैमिली को जानते और मानते थे। परवेज मुशर्रफ के पिता सैयद मुशर्रफद्दीन ब्रिटिश राज में एक बड़े अफसर थे। हालांकि, मुशर्रफ फैमली की दिल्ली स्थिति कोठी में अब कई परिवार रहते हैं। दरियागंज की नहर वाली कोठी में मुशर्रफ का परिवार रहता था।
मुशर्रफ की मां को भी था भारत से खास लगाव
आपको बता दें कि परवेज मुशर्रफ जून 2001 से अगस्त 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे। इनकी पार्टी का नाम ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग है। मुशर्रफ की मां बेगम जरीन मुशर्रफ को भारत से काफी लगाव था। बेगम जरीन ने अपनी पढ़ाई अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से की थी। जब साल 2005 में परवेज मुशर्रफ की मां बेगम जरीन भारत यात्रा पर आईं तो वह दिल्ली, लखनऊ और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय भी गई थीं। उन्होंने भारत यात्रा के दौरान अपने पुराने दिनों और कॉलेज के दिनों को याद किया था।
यह भी पढ़ेंः
बैंक में ग्राहक ने कर्मचारी को जड़े दनादन कई थप्पड़, Video Viral