Pakistan News: अविश्वास प्रस्ताव वोट से पहले इमरान खान ने कहा कि वो इस्तीफा नहीं देंगे। दरअसल, प्रमुख सहयोगियों के दलबदल के साथ संसद में अल्पमत में आने के बावजूद इमरान खान ने जोर देकर कहा कि रविवार को पाकिस्तान के भाग्य का फैसला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरा देश उन लोगों के चेहरे देखे जो अपना विवेक बेचते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष द्वारा सदस्यों का समर्थन खरीदा जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक क्रिकेटर के रूप में मैं हमेशा आखिरी गेंद तक खेला हूं। और मैं अब भी ऐसा करने का इरादा रखता हूं।

Imran Khan ने अविश्वास प्रस्ताव को बताया विदेशी साजिश
अब देखना ये होगा की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नेशनल असेंबली में किस प्रकार खेलते हैं। वैसे अब पीएम पद पर बने रहना उनके लिए मुश्किल है। 69 वर्षीय पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने लगातार अपने और अपनी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को “विदेशी साजिश” करार देते रहे हैं। बता दें कि इमरान खान के आरोप के बाद अब विपक्षी दलों का बयान भी सामने आया है। उन्होंने पीएम इमरान खान के खिलाफ अपना विरोध तेज करते हुए कहा कि अब इमरान खान के पास एक ही चारा है कि वो इस्तीफा देकर सदन से सम्मानजनक विदाई लें।

वहीं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि इमरान खान के लिए अब कोई सुरक्षित रास्ता नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि केवल इस्तीफा देकर ही उन्हें सम्मानजनक विदाई मिल सकती है। मैं उन्हें ऐसा करने की सलाह दूंगा। उन्होंने कहा कि इमरान का राष्ट्रीय सुरक्षा मंचों तथा संस्थानों का ध्रुवीकरण करने और बदनाम करने का प्रयास अपमानजनक है।
Pakistan News: मरियम नवाज बोलीं- सर्वोच्च पद के लायक नहीं हैं Imran Khan
विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने बृहस्पतिवार को इमरान खान के राष्ट्र के नाम, सीधे प्रसारित किए गए संबोधन पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया। यह आदमी लगातार साबित कर रहा है कि वह इस सर्वोच्च पद के लायक नहीं है। सबके सामने रोने के बजाय उन्हें कुछ साहस जुटाना चाहिए और अगर उनमें कुछ सम्मान बचा है तो इस्तीफा दे देना चाहिए।
संबंधित खबरें…
- Pakistan News: Imran Khan को विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर नहीं भरोसा, कहा- सरकार ने अपना होमवर्क कर लिया है, विपक्ष बनाते रहे अपनी योजना
- Cricket News Updates: Pakistan के बल्लेबाज Abid Ali को बल्लेबाजी के दौरान उठा सीने में दर्द, पढ़ें दिनभर की सभी बड़ी खबरें
- Cricket News Updates: Bangladesh के खिलाफ पहले टेस्ट में Pakistan जीत की कगार पर, पढ़ें अभी तक की सभी बड़ी खबरें