भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का क्रेज दर्शकों में काफी दिखाई देता है। आईपीएल को लेकर न केवल भारत में बल्कि विश्व के अन्य भागों में भी उत्साह चरम पर रहता है। मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की की भारी भीड़ के कारण फैन्स को टिकट नहीं मिलती और उन्हें निराश होकर घर खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है।
वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत के इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर पाकिस्तान सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शुरू किया लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग क्रिकेट दर्शकों के लिए तरस रहा है। इस टूर्नामेंट को दर्शक नहीं मिल रहें है। जिसकी वजह से फैंस सोशल मीडिया पर इसका मजाक उड़ा रहें हैं।
इस समय पीएसएल का तीसरा सत्र संयुक्त अरब अमीरात में खेला जा रहा है। लेकिन मैच देखने के लिए दर्शकों में कोई उत्साह नहीं है। नतीजा यह है कि पीएसएल दर्शकों की कमी से तरस रहा है।
अब इसको लेकर भारतीस फैन्स पाकिस्तानियों का मजाक उड़ा रहें हैं। चीयरलीडर्स और दर्शकों की कमी को लेकर भारतीय फैन्स ने कई कमेंट्स किए। कमेंट्स ऐसे-ऐसे किये जा रहे हैं जिसे पढ़कर आप भी अपनी हंसी नहीं नहीं रोक पाएंगें।
isse jyada log toh mumbai indians ke coach bane huye hain pic.twitter.com/r4kUiz59wn
— Sunil- The Cricketer (@1sInto2s) February 24, 2018
एक फैन्स ने पाकिस्तान सुपर लीग का मजाक उड़ाते हुए लिखा, इससे ज्यादा तो मुंबई इंडियंस के कोच बने हुए हैं। कई फैन्स ने तो फोटो ट्वीट कर पाकिस्तानियों का मजाक उड़ाया।
*Pakistani PM gets kidnapped *
— Freelance 007 (@James_Beyond) February 26, 2018
Kidnapper 1 : Koi sunsaan jagah le chalo
Kidnapper 2 : stadium le chal #PSL chal raha hai
एक फैन्स ने मजाक बनाते हुए ट्विटर पर लिखा कि पाकिस्तान पीएम का अपहरण हो गया है, पहला किडनैपर कहता है कि कोई सुनसान जगह ले चलों, तो दूसरा किडनैपर बोलता है कि कि स्टेडियम ले चल, पीएसएल चल रहा है।
Cheerleaders in IPL Vs PSL pic.twitter.com/OELJoRFzyu
— sane_insane (@Aawara86) February 26, 2018
एक फैंस ने आईपीएल और पीएसएल की चीयरलीडर्स का फोटो शेयर कर मजाक उड़ाया है।
Man of the match reward in #IPL and #PSL.. pic.twitter.com/ssqQAXcMkT
— The-Lying-Lama (@KyaUkhaadLega) February 20, 2018