कनाडा में खालिस्तानियों के प्रदर्शन पर भारत सरकार शख्त, उच्चायुक्त को किया तलब

0
141
Khalistan Protests In Canada
Khalistan Protests In Canada

Khalistan Protests In Canada: भारत सरकार ने रविवार को कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया है। उच्चायुक्त को शनिवार को तलब किया गया था। भारत ने अपने दूतावास के पास खालिस्तान ग्रुप के नेतृत्व में हिंसक विरोध प्रदर्शनों पर कनाडा की सरकार को कड़ा विरोध भी दर्ज कराया है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “इस सप्ताह कनाडा में हमारे दूतावास के पास अलगाववादी और चरमपंथी तत्वों के प्रदर्शन के बाद कनाडा के उच्चायुक्त को कल तलब किया गया था।”

Khalistan referendum 1663651296775 1663651296947 1663651296947
Khalistan Protests

दूतावास के बाहर इन्हें आने की अनुमति किसने दी?

भारत सरकार ने कनाडा सरकार से पूछा है कि हमारे दूतावास के बाहर इन प्रदर्शनकारियों को सुरक्षा में सेंध लगाने की अनुमति किसने दी। मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि भारत ने कनाडा सरकार को वियना कन्वेंशन के तहत अपने दायित्वों की याद दिलाई है। वहीं ऐसे व्यक्तियों की गिरफ्तारी और मुकदमा चलाने के लिए कहा है। मंत्रालय ने कहा, “यह उम्मीद की जाती है कि कनाडाई सरकार हमारे राजनयिकों की सुरक्षा और हमारे राजनयिक परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सभी कदम उठाएगी ताकि वे अपने सामान्य राजनयिक कार्यों को पूरा कर सकें।” बता दें कि कनाडा में अलगाववादी ग्रुप के हिंसक विरोध प्रदर्शनों में वृद्धि हुई है। पंजाब में कट्टरपंथी सिख नेता अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई के बीच कनाडा में विरोध का स्वर गूंजा है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here