Kabul Bomb Blast: काबुल में बुधवार को करता परवन गुरुद्वारे के पास बम धमाका हुआ। जानकारी के मुताबिक, इलाके में सिख और हिंदू समुदाय के लोग सुरक्षित हैं। बता दें कि इससे पहले भी इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने पवित्र स्थान पर हमला किया था जिसमें कई लोग मारे गए थे। इंडियन वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने कहा कि सिख और हिंदू समुदायों के सदस्यों के सुरक्षित होने की सूचना है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। एक महीने पहले हुए हमले में सिख समुदाय के एक दर्जन से अधिक सदस्य और तालिबान के सदस्य मारे गए थे।

Kabul Bomb Blast: हिंदू और सिखों को बनाया जाता है निशाना
बता दें कि अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के हिंदू और सिख शामिल हैं। ये लोग अफगानिस्तान में हिंसा का लक्ष्य रहा है। यह तालिबान सरकार के दावों के बावजूद कि वह उस देश में गैर-मुसलमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है।
अगस्त 2021 में तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा करने से पहले देश में हिंदुओं और सिखों की कुल संख्या लगभग 600 थी। हालांकि, अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से इस संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है।
पेज अपडेट की जा रही है…
यह भी पढ़ें:
- United Nations की मौसम एजेंसी ने बताया कि Covid 19 के लॉकडाउन के कारण 2020 में Air Quality में सुधार हुआ
- Karachi University Blast: कराची यूनिवर्सिटी के पास हुए धमाके के लिए Woman Suicide Bomber जिम्मेदार, यहां देखें ब्लास्ट का पूरा वीडियो