Kabul Blast: मंगलवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) के पश्चिमी काबुल में एक हाई स्कूल के पास तीन ब्लास्ट होने से कई बच्चों की मौत हो गई। ये धमाके अलग अलग स्कूलों के पास हुए है। कहा जा रहा है कि धमाके में कम से कम चार-छह बच्चों की मौत हुई है। धमाका काबुल के शिया हजारा इलाके में हुआ है। ये धमाका उस वक्त हुआ जब स्कूली बच्चे स्कूल से घर जा रहे थे।
काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने एक ट्वीट में कहा कि अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल में हुए विस्फोटों में कई लोग घायल हुए है। वहीं अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने भी इन विस्फोटों की पुष्टि की है। हालांकि अभी मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा नहीं आया है।

Kabul Blast: धमाकों से दहला स्कूल
पहला धमाका पश्चिमी काबुल के मुमताज स्कूल के कैंपस में हुआ। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार विस्फोट में कई लोग घायल हो गए। राजधानी के दश्त-ए-बारची जिले में एक अन्य स्कूल के पास दूसरा धमाका हुआ। सूत्र ने कहा, “छह लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए।” वहीं दूसरी तरफ समाचार एजेंसी रॉयटर्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोटों में कम से कम चार लोग मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए। लेकिन अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

बता दें कि इससे पहले भी कई बार काबुल से धमाके की खबर सामने आई है। जबसे अफगानिस्तान में तालिबान का राज हुआ है अफगानिस्तान में इस तरह की घटनाए होती रहती है। तालिबान के देश पर कब्जा करने के बाद अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के पास तीन धमाके हुए थे। इन धमाकों में 100 से ज्यादा लोगों की जान गई थी वहीं कई लोग घायल गुए थे। अफगानिस्तान में लोगों को खाने- पीने जैसी समस्याओं के बीच धमाके जैसी घटनाओं को भी झेलना पड़ रहा है।
संबंधित खबरें:
- Russia Ukraine War Update: रूस ने यूक्रेनी सैनिकों को दी धमकी, कहा- जिंदा बचना है तो हथियार डाल दो, जवाब में यूक्रेन ने कहा..
- Brooklyn Subway Shooting: अंधाधुंध फायरिंग से 13 लोग जख्मी, 5 की मौत