उत्तरी ईरान में कोयले की खदान में विस्फोट होने से वहां की एक सुरंग ध्वस्त हो गई जिसके बाद बचाव कर्मियों ने वहां से लगभग 35 कामगारों के शव निकाले हैं। यह हादसा गुलिस्तां प्रांत में हुआ। प्रांत के एक खनन अधिकारी रेजा बेहरामी ने बताया कि 35 शव उन लोगों के हैं जो अंदर फंसे अपने सहयोगियों को बचाने की कोशिश में सुरंग में गए थे। इस घटना में 69 लोगों के घायल होने की खबर है वहीं 32 लोग अभी भी लापता हैं।

उन्होंने यह भी  बताया कि करीब एक मील लंबी जेमेस्तान योर्ट खदान में सुरंग के करीब 400 गज हिस्से की सफाई की जा चुकी है और आपदा कर्मी अब भी वहां काम कर रहे हैं। लेकिन सुरंग में फैली जहरीली गैस के कारण बचाव कार्य बाधित हो रहा है।

सरकारी मीडिया ने गुलिस्तां के गवर्नर हसन सादेगलोउ के हवाले से बताया कि खदान में 1,300 मीटर की गहराई पर एक शिफ्ट में 32 मजदूर काम कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here