Elon Musk: Twitter के सबसे बड़े शेयरधारक एलन मस्क नहीं होंगे “Twitter Board” का हिस्सा, CEO Parag Agrawal ने दी जानकारी

Twitter CEO पराग अग्रवाल ने कहा कि, हम हमेशा से अपने शेयरहोल्डर्स से इनपुट लेते रहे हैं और आगे भी लेते रहेंगे, भले ही वह हमारे बोर्ड में हों या नहीं

0
288
Elon Musk
Elon Musk Profile

Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला (Tesla) और स्पेस एक्स (SpaceX) के CEO एलन मस्क (Elon Musk), सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि बीते कुछ समय पहले ही मस्क ने ट्विटर की 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। ट्विटर के लगभग 7.35 करोड़ शेयर खरीदे हैं और इसके साथ ही वे फर्म में सबसे बड़े शेयरधारक भी बन गए हैं।

वहीं कुछ दिनों पहले से ही सोशल मीडिया पर उनके ट्विटर बोर्ड में हिस्सा लेने की चर्चा जोरो-शोरों पर थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि एलन मस्क ट्विटर बोर्ड में शामिल नहीं होने वाले हैं। यह जानकारी ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (Twitter CEO Parag Agrawal) द्वारा ट्वीट करके दी गई है।

Elon Musk बोर्ड का हिस्सा नहीं होंगे तो भी कंपनी उनसे इनपुट लेती रहेगी- पराग अग्रवाल

पराग अग्रवाल ने ट्वीट कर लिखा कि, एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट के बोर्ड में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है। उनके बोर्ड में शामिल होने के लिए मैनें और बोर्ड ने उनसे बातचीत की। एलन की बोर्ड में नियुक्ति 9 अप्रैल 2022 यानी शनिवार से प्रभावी होने वाली थी। लेकिन मस्क ने सूचित किया कि वे अब बोर्ड में शामिल नहीं होंगे। बता दें कि पिछले हफ्ते ट्विटर ने मस्क को अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया है।

Elon Musk

पराग ने कहा कि हम हमेशा से अपने शेयरहोल्डर्स से इनपुट लेते रहे हैं और आगे भी लेते रहेंगे, भले ही वह हमारे बोर्ड में हों या नहीं, एलन मस्क बोर्ड में हिस्सा नहीं भी लेंगे तो भी हम उनसे इनपुट लेते रहेंगे। हमारे सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं और हम उनके इनपुट के लिए हमेशा तैयार हैं।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here