चीन के अस्पताल में भीषण आग, दर्दनाक हादसे में 21 की मौत, जान बचाने के लिए इमारत से कूदे लोग

0
318
China Hospital Fire
China Hospital Fire

China Hospital Fire: चीन के बीजिंग में एक भीषण हादसा हो गया है। राजधानी बीजिंग में एक अस्पताल में भीषण आग लग गई है। जिसकी वजह से 21 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है जिसमें 71 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

China Hospital Fire
China Hospital Fire

चीन की राजधानी बीजिंग में कल यानी 18 अप्रैल को अस्पताल में आग लग लगई जिसकी वजह से 21 लोगों की मौत हो गई। मौके पर बचाव प्रयास दो घंटे तक जारी रहा। जिसके दौरान राजधानी शहर के फेंगताई जिले के बीजिंग चांगफेंग अस्पताल से 71 मरीजों को निकाला गया। सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किए गए वीडियो में लोगों को बाहरी एयर कंडीशनिंग इकाइयों पर बैठे देखा गया। जबकि अन्य लोगों को रस्सियों से चिपक कर इमारत से कूदकर जान बचाते हुए देखा गया है।

China Hospital Fire: अधिकारियों ने किया अस्पताल का दौरा

China Hospital Fire: आग में झुलसे लोगों की संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है। आग लगने के फौरन बाद शहर के शीर्ष अधिकारियों ने अस्पताल का दौरा किया। स्थानीय मीडिया ने बताया कि बीजिंग पार्टी के सचिव यिन ली ने “दुर्घटना के कारणों की शीघ्र पहचान करने और संबंधित जिम्मेदार व्यक्तियों को जवाबदेह ठहराने” की बात कही है।

चांगफेंग अस्पताल बीजिंग के पश्चिमी शहरी क्षेत्र में स्थित है। नवंबर में चीन के उत्तर-पश्चिमी झिंजियांग में एक अपार्टमेंट ब्लॉक में आग लगने से दस लोगों की मौत हो गई। जिसके परिणामस्वरूप कोविड लॉकडाउन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए, जिन्हें बचाव के प्रयासों में बाधा डालने का दोषी ठहराया गया था।

संबंधित खबरें…

Raghav Chadha and Parineeti Chopra Dating: परिणीति चोपड़ा से शादी की चर्चाओं पर बोले राघव चड्ढा, जल्‍द मिलेगा जश्न मनाने का मौका !

“बांटते-बांटते खुद बंट गई कांग्रेस”, जानिए पाकिस्तान को लेकर कर्नाटक में क्या बोले BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here