Balochistan Attack: बलूच विद्रोहियों का Pak सेना के ठिकाने पर हमला, 100 सैनिकों को मारने का दावा

0
295
Balochistan pic

Balochistan Attack : बलूच विद्रोहियों ने बुधवार देर रात बलूचिस्‍तान प्रांत के पांजगुर और नूशकी इलाके में फ्रंटियर कोर और सेना के एक ठिकाने पर भीषण हमला किया। बलूच विद्रोहियों का दावा है कि इस हमले में 100 पाकिस्‍तानी सैनिक मारे गए हैं। पाकिस्तान (Pakistan) के दक्षिण पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत (Balochistan province) में एक बार फिर सशस्त्र हमलावरों ने सेना की चौकियों पर हमला कर सबकुछ तहस नहस कर दिया।

Balochistan pic
Balochistan attack pic credit reuters

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्‍तानी सेना ने दावा किया है कि बलूचों के हमले को विफल कर चार 4 आतंकियों को मार गिराया है। पाकिस्‍तानी सेना ने केवल 1 सैनिक के मारे जाने की पुष्टि की है। इससे पहले बलूच विद्रोहियों ने 10 पाकिस्‍तानी सैनिकों को मार गिराया था और 30 घंटे के बाद जनरल बाजवा ने इसे स्‍वीकार किया था।

Balochistan Attack : पहला हमला पंजगुर जिले में हुआ

Balochistan Attack : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमला बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान सेना के फ्रंटियर कॉर्प्स पर किया है। दावा किया जा रहा है कि इन हमलों में पाकिस्‍तान के 45 सैनिकों की मौत हुई है, लेकिन इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।
हमले को लेकर पाक सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक बयान जारी किया। सेना के बयान के मुताबिक, पहला हमला बलूचिस्तान जिले के पंजगुर जिले में हुआ।

इसके कुछ घंटे बाद ही हमलावरों ने बलूचिस्तान के नौशकी स्थित एक सुरक्षा शिविर में घुसने की कोशिश की, लेकिन सैनिकों ने उनकी कोशिश नाकाम कर दी। 4 हमलावरों को मार गिराया। उन्‍होंने कहा कि आतंकवादियों को भारी नुकसान पहुंचाते हुए दोनों हमलों को नाकाम कर दिया गया है। पाकिस्‍तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री (Prime Minister) इमरान खान (Imran Khan) का कहना है कि वे अपने बहादुर सुरक्षा बलों को सलाम करते हैं।जिन्होंने बलूचिस्तान के पंजगुर और नौशकी में सुरक्षा बलों के शिविरों के खिलाफ आतंकवादी हमलों को नाकाम कर दिया। राष्ट्र हमारे सुरक्षा बलों के पीछे एकजुट है जो हमारी रक्षा के लिए महान बलिदान देना जारी रखते हैं।

लगातार हिंसा की जद में है बलूचिस्तान

Balochistan Attack: ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से सटे बलूचिस्तान में लंबे समय से हिंसा जारी है। बलूच उग्रवादी गुटों ने क्षेत्र में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे को निशाना बनाते हुए कई हमले किए हैं। बीते शुक्रवार को प्रांत के सुई इलाके में सुरक्षाबलों का एक वाहन बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया और धमाके में कम से कम चार कर्मी मारे गए।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here