Weather: दिल्ली में आज यानी मंगलवार को पारा 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया।कड़ाके की ठंड ने एहसास दिलाया कि नैनीताल की सर्दी का सितम दिल्ली के सामने टिक नहीं सकता। नैनीताल में इसकी तुलना में 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली-एनसीआर को घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।आईएमडी से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले कुछ घंटों में उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोहरा जारी रहने की संभावना है। बावजूद इसके आज भी दिल्ली का एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।
Weather: दृश्यता प्रभावित हुई
ठंड और कोहरे का असर दृश्यता पर पड़ रहा है। दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों ने मंगलवार सुबह के ताजा अपडेट में सूचित किया कि लैंडिंग और टेक-ऑफ के दौरान कम विजिबिलिटी की वजह से यात्रियों की उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। अधिकारियों ने यात्रियों को उड़ान कार्यक्रम की जानकारी मुहैया कराने के लिए अपने सेवा प्रदाताओं से संपर्क करने की सलाह भी दी है।
संबंधित खबरें