Viral Video: झरने के बीच दिखा रंग-बिरंगा इंद्रधनुष, हटेगी नहीं नजरें

सोशल मीडिया पर नियाग्रा फॉल का ऐसा ही एक वीडियो काफी पंसद किया जा रहा है। जिसमें फॉल के सफेद झाग के बीच में एक प्यारा सा इंद्रधनुष बनता हुआ दिखाई दे रहा है।

0
378
Viral Video: झरने के बीच दिखा रंगबिरंगा इंद्रधनुष, हटेगी नहीं नजरे
Viral Video: झरने के बीच दिखा रंगबिरंगा इंद्रधनुष, हटेगी नहीं नजरे

Viral Video: अगर बात करें खूबसूरती की तो सबसे पहले हमारे जहन में प्राकृति का ख्याल आता है और ऐसा हो भी क्यों ना? हम अपने चारों ओर जिधर भी नजर घुमा ले हमें प्रकृति का खूबसूरत रूप ही नजर आएगा। आज हम आपको ऐसा ही एक मनमोहक नजारे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देख आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा। आप सभी को इंद्रधनुष देखने का शौक तो जरूर होगा कई लोगों का ये सपना पूरा भी हो गया होगा, लेकिन इंद्रधनुष का ऐसा नजारा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।

Viral Video: नियाग्रा फॉल्स पर दिखा इंद्रधनुष का नजारा, Video देख हो जाएंगे आप खुश
Viral Video

सोशल मीडिया पर नियाग्रा फॉल का ऐसा ही एक वीडियो काफी पंसद किया जा रहा है। जिसमें फॉल के सफेद झाग के बीच में एक प्यारा सा इंद्रधनुष बनता हुआ दिखाई दे रहा है। मानसून के मौसम में आया इंद्रधनुष का ऐसा नाजारा देख हर कोई दंग रह गया है। इसकी खूबसूरती देखते लोग थक नहीं रहे हैं।

Viral Video: फॉल की सुंदरता देखे आंखों पर यकीन करना मुश्किल

फॉल पर बने इंद्रधनुष का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉम इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में बहते हुए झरने के आस- पास सफेद धुंध की चादर बिछी हुई है। सफेद धुंध के बीच सात रंगों से सजा इंद्रधनुष दिख रहा है। इस अदभुत नजारे को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं और कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

Viral Video: नियाग्रा फॉल्स पर दिखा इंद्रधनुष का नजारा, Video देख हो जाएंगे आप खुश
Viral Video

कोई इसे इंटरनेट पर सबसे सुंदर तस्वीर कह रहा है तो कोई आंखों को सुकून देने वाला दृश्य बता रहा है। आप इसकी खूबसूरती के लिए कोई भी शब्द दे लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि प्रकृति की गोद से निकला ये अनमोल हीरा है, जिसे देखने की चाह सभी को है।

ऐसा ही एक वीडियो और सोशल मीडिया पर पिछले दिनों वायरल हुआ था। जो दक्षिण भारत में है जो अपनी खूबसूरती से सबका मन मोह लेता है। इस झरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है। जिसे हर कोई देख कर इसकी खुशी से झूम रहा है। एक नजर में आपको ये मशहूर नियाग्रा फॉल लगेगा, लेकिन ये विदेशी नहीं शुद्ध देसी है। कर्नाटक में स्थित जोग फॉल की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर और पसंद की जा रही है।

Viral Video: नियाग्रा फॉल्स पर दिखा इंद्रधनुष का नजारा, Video देख हो जाएंगे आप खुश
Viral Video

कर्नाटक के शिमोगा जिले में स्थित ये झरना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा फॉल माना जाता है। जो बारिश के पानी पर निर्भर रहता है इसलिए इसका दीदार करने का सबसे अच्छा समय मानसून है। मानसून सीजन के कारण इसका बहाव देखने में बेहद मनमोहक है।

यह भी पढ़े:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here