Viral Video: सोशल मीडिया पर बच्चों के पढ़ाई करने का एक वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में बच्चे अनोखे अंदाज में हिंदी पढ़ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ बच्चों का समूह गाना गा-गा कर हिंदी व्याकरण पढ़ रहा हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, यूजर्स वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियों इंटरनेट की दुनिया में तेजी से वायरल हो रहा है। आइए बताते हैं आपको आखिर क्या खास है इस वीडियो में…
Viral Video: संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया बन कर पढ़ाई कर रहे बच्चे
वैसे तो अक्सर सोशल मीडिया पर स्कूल के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। अभी हाल ही में एक क्यूट से बच्चे का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपनी टीचर को मना रहा है। छोटे से बच्चे का ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हुआ था। इसी कड़ी में अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के एक सरकारी स्कूल का है। वीडियो में छोटी क्लास के बच्चे हिंदी व्याकरण पढ़ते नजर आ रहे हैं। छोटी क्लास के ये बच्चे व्याकरण की बुनियादी शिक्षा स्कूल में ग्रहण कर रहे हैं, लेकिन टीचर बच्चों को जिस अंदाज में व्याकरण पढ़ा रहे हैं वो काफी रोचक है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों ने अपने कपड़ों पर चिट चिपका रखी है। किसी बच्चे की शर्ट पर संज्ञा लिखा है तो किसी पर सर्वनाम, क्रिया, विशेषण लिखा हुआ है। जिसमें एक-एक कर बच्चे आगे आते हैं और संज्ञा की परिभाषा सुनाते हैं, इसमें उदाहरण बनते हुए कई बच्चे भी शमिल होते हैं। इसी तरह सभी बच्चे एक साथ व्याकरण सीख रहे हैं। स्कूल में रोचक तरह से बच्चों को पढ़ाने के तरीके को देख सोशल मीडिया यूजर टीचर की खूब तारीफ कर रहे हैं।
Viral Video: यूजर्स कर रहें मजेदार कमेंट्स
बता दें कि वायरल वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है। जिसे UnSeen India नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, वहीं यूजर्स ने अपने रिएक्शन भी वीडियो पर दिए हैं। एक यूजर से कमेंट करते हुए कहा कि सलाम है ऐसे टीचर को। वहीं, दूसरी ओर एक यूजर ने लिखा कि हमें क्यों ऐसे नहीं पढ़ाया गया।
यह भी पढ़ें: