Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन वाइल्ड लाइफ से जुड़ी कई तरह की वीडियो देखने को मिलती है। लेकिन कुछ वीडियोज ऐसी होती हैं जो जिन्हें देखकर हम हैरान हो जाते हैं। ऐसी ही एक तेंदुए की वीडियो सामने आई है। वैसे तो तेंदुए को शिकार करते और पेड़ पर चढ़ते हुए तो बहुत देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी किसी तेंदुए को दो पैरों पर खड़ा देखा है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख आप भी हैरान हो जाएंगे।
Viral Video: सेलिब्रिटी की तरह पोज देते नजर आया तेंदुआ
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक तेंदुआ सड़क किनारे पर टहलता रहा है। इसी बीच तेंदुआ थोड़ी तांक झांक करता है। इसके बाद वह तेंदुआ अचानक अपने दोनों पैरों पर खड़ा हो जाता है। यह सारी घटना सफारी करने आए किसी पर्यटक ने अपने फोन में रिकोर्ड कर ली। जिसे लोगों द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है। यह वीडियो दर्शकों के आर्कषण का केंद्र बना हुआ है। अब तक कई लोग इस वीडियो को शेयर कर चुके हैं। तेंदुए को इस तरह से बैठा देख लोग हैरान हो जाते हैं।
इस अजीब और हैरान कर देने वाले वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर IFS ऑफिसर साकेत बडोला ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया है, ‘सेलेब्रिटीज पपराजी के बाद उन्हें एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट करते हैं।’ सिर्फ 27 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 69 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है जबकि 1 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं।
संबंधित खबरें…
Anokhi Shaadi: गाय-भैंस और चींटियों ने भी उड़ाई दावत, किसान ने की बेटी की शाही शादी
Bihar : बिहार के सासाराम की नदी में मिले नोटों के बंडल, मच गई लोगों में लूटने की होड़!