Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन तेज ड्राइविंग और एक्सीडेंट के ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। भीषण हादसों के इन वीडियो से लोगों की रूह कांप जाती है। ऐसा ही एक वीडियो दिल्ली से सामने आया है। इस वीडियो दिल्ली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर किया है। साथ ही दिल्ली पुलिस के इस पोस्ट में लिखा गया है कि जो हेल्मेट पहनता है उसकी जान भगवान बचाते हैं।
Viral Video: देखें वायरल वीडियो..
वीडियो में आप देखेंगे कि एक बाइक सवार ने भीषण हादसे के दौरान बस कुछ सेकंड में मौत को एक बार नहीं बल्कि दो बार चकमा दे दिया। पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए फुटेज को इंटरनेट पर शेयर किया है। दिल्ली ट्रैफिक ने आधिकारिक ट्विटर पर दिल दहला देने वाली दुर्घटना की क्लिप को एक कैप्शन के साथ शेयर किया।

वायरल क्लिप के शुरुआत में आप देखेंगे कि एक व्यक्ति तेज रफ्तार बाइक पर आ रहा था, जो कार को चकमा दे कर उससे पहले जानें की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह अचानक बाइक पर अपना नियंत्रण खो देता है और सड़क पर गिर जाता है। जैसे ही वाहन फर्श पर फिसलता है, यह डिवाइडर के पास एक लैम्पपोस्ट से टकराता है। धीरे-धीरे वह होश में आने की कोशिश करता है और उठने की कोशिश करता है, तो उसके सिर पर स्ट्रीट लाइट गिर जाती है। इस वीडियो से आप सभी समझ सकते हैं कि हेलमेट पहनने से आपकी जान एक बार, दो बार, तीन बार नहीं बल्कि कई बार बच सकती है। वहीं वीडियो को इंटरनेट पर शेयर करने के कुछ ही समय में लाखों व्यू और लाइक मिल चुके हैं।
संबंधित खबरें:
- Bihar Train Viral Video: चोरी करने पर ऐसी सजा कि कांप जाएगी रूह, चलती ट्रेन में 15KM तक लटका रहा चोर
- नाई ने किया ऐसा काम कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया उसका नाम, देखें Viral Video…