Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बच्ची बड़े ही प्यारे अंदाज में फ्लाइट में पापा कहती दिख रही। वायरल वीडियो (Viral Video) में बच्ची इंडिगो एयरलाइन (Indigo Airline) में सवार है। बच्ची जैसे ही पायलट को देखती है वह पापा पापा कहने लगती है।
बच्ची का नाम है शनाया
मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो की दिल्ली से रवाना होने वाली इस फ्लाइट में बच्ची अपनी मां के साथ ट्रैवल कर रही थी। जैसे ही बच्ची के सामने उसके पिता पायलट के यूनिफॉर्म आते हैं बच्ची देखकर काफी खुश हो जाती है। और पापा पापा कहने लगती है। इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में बच्ची अपने पिता को इस अवतार में देखकर पूरी तरह से हैरान हो जाती है। वीडियो को लोग सोशल मीडिया काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि इस वीडियो को शनाया मोतिहर नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। आकाउंट से मिली जानकारी के अनुसार यह अकाउंट वायरल वीडियो में दिख रही बच्ची का है। इसे बच्ची की मां प्रियंका मनोहत हैंडल करती हैं।
वायरल वीडियो में बच्ची के पिता कॉकपिट के दरवाजे पर खड़े हैं। पायलट पापा बच्ची की तरफ देखते हुए हाथ हिला रहे हैं। इस दौरान पैसेंजर्स भी प्लेन में सवार हो रहे हैं। बच्ची को अपने पापा को देखकर सरप्राइज होते यह वीडियो किसी ने शूट कर लिया। बच्ची का नाम शनाया मोतिहर है। बच्ची अपने पापा को पायलट की यूनिफॉर्म में देखकर लगातार पापा-पापा कहती नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें:
Bengaluru के Restaurant में Idli का नया अवतार, दिया Ice Cream का आकार, हो रही है तारीफ