Viral News: नोएडा में एक बार फिर से सोसायटी के गार्ड से बदसलूकी का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, नशे में धुत्त 3 लड़कियां सोसायटी के गार्ड से देर रात लड़ गईं। उन्होंने गार्ड को गालियां भी दीं। वहीं, मामले में पुलिस ने 2 आरोपी लड़कियों के खिलाफ कार्रवाई की है, जबकि एक फरार बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Viral News: नोएडा के अजनारा होम्स सोसायटी की है घटना
बताया गया कि नोएडा के अजनारा होम्स सोसायटी के गार्ड के साथ लड़कियों ने बदतमीजी की। मिली जानकारी के अनुसार, कार पर स्टीकर नहीं होने के कारण गार्ड ने लड़कियों की कार को गेट पर रोक दिया। इस पर नशे में धुत्त लड़किया कार से उतरकर गार्ड से लड़ गईं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की ने गार्ड का कॉलर पकड़ रखा है। इतना ही नहीं, वे तीनों लड़किया गार्ड को गालियां भी दे रही हैं। बताया गया कि आरोपी लड़कियां शराब के नशे में धुत्त थीं। वे कार को रोकने पर हाई वोल्टेज ड्रामा भी करने लगीं। वहीं, इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही उसने मामले में कार्रवाई की है। पुलिस ने 2 आरोपी लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले को लेकर सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी ने कहा “किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद हाउसिंग सोसाइटी के गार्ड पर दो महिलाओं ने हमला कर दिया, जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराया और रिपोर्ट दर्ज कर ली। दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर चालान किया गया है।”
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
नोएडा में यह कोई पहली बार नहीं है, जब किसी गार्ड से बदसलूकी की गई हो। इससे पहले वकील भव्या रॉय का गार्ड से बदसलूकी करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में दिखा था कि नशे में भव्या गार्ड से उलझ गई थी। मामला गार्ड के द्वारा देरी से गेट खोलने का था। इस पर भव्या गार्ड को गालियां देते हुए बदसलूकी की थी। वहीं, मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने भव्या को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। उसके बाद भव्या को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। अब एक बार फिर से नोएडा में गार्ड से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ेंः
US Ambassador in POK: अमेरिकी राजदूत ने POK दौरे पर कहा- ‘आजाद कश्मीर’, भारत ने जताई आपत्ति