Video Viral: ग्रेटर नोएडा के टोल पर एक महिलाकर्मी द्वारा एक गाड़ी सवार से टोल मंगाना महंगा पड़ गया। गाड़ी में सवार एक महिला को ये बात इतनी नागवार गुजरी कि उसने टोल बूथ के अंदर बैठी महिला की जमकर पिटाई की और गालीगलौच भी की।पूरी घटना यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद गया।पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

Video Viral: इससे पूर्व भी हुई हैं ऐसी वारदात
Video Viral: टोल बूथ पर तैनात कर्मचारियों की पिटाई की घटना नई नहीं है। मालूम हो कि इससे पहले भी स्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर एक प्वाइंट बील अकबरपुर पर एक रात में लाखों रुपए की अवैध कमाई होती है। मैनेजर ने इस गोरखधंधे का विरोध किया था। स्थानीय दबंगों ने सोमवार रात मौका मिलते ही मैनेजर पर हमला कर दिया और उसे लाठी-डंडों से पीट-पीट कर घायल कर दिया। मैनेजर ने दादरी पुलिस से मामले की शिकायत की।
संबंधित खबरें
- गंगा के तेज बहाव में डूबते कांवड़िये की SDRF ने बचाई जान, Video Viral
- NEW YEAR PARTY पर दिखना चाहती हैं खूबसूरत तो ट्राई करें इन सेलेब्स का ये SAREE LOOK