
Rupee vs Dollar: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया कमजोर होने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान का जमकर लोग मजाक उड़ा रहे हैं। वित्त मंत्री ने अमेरिका में जैसे ही ये बयान दिया कि रुपया नीचे नहीं गिर रहा है, बल्कि डॉलर मजबूत हो रहा है। इस बयान के आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी चुटकी ली है, वहीं एक के बाद एक कई मीम्स शेयर किए जा रहे हैं।

उनके इस बयान को लेकर उनकी जमकर किरकिरी हो रही है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की निर्मला सीतारमण की नकल उतार रही है। इस वीडियो में लड़की वित्त मंत्री की तरह बन कर उनकी ही सरकार की जमकर आलोचना कर रही है।
Rupee vs Dollar: निर्मला सीतारमण के अंदाज में उनकी सरकार पर ही कसा तंज
दरअसल, सोशल मीडिया के पॉपुलर प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ये वीडियो शेयर किया गया है। ये वीडियो @therantinggola नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। लड़की अक्सर ऐसे कई वीडियो शेयर करती रहती है, जिसमें वो राजनेताओं पर तंज कसते हुए कई वीडियो शेयर करती है। वीडियो में लड़की कहती हुई दिख रही है कि रुपया नीचे नहीं हुआ है वो तो गुरुत्वाकर्षण ही नीचे आ रहा है। देश में कोई महंगाई नहीं है बल्कि यहां की जनता ही गरीब है।
वित्त मंत्री पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता चिदंबरम ने ट्वीट कर तंज कसा है।
यह भी पढ़ें:
- जब Sonu Sood ने रोड पर बनाई रोटी… देखें Viral Video
- रखवाला निकला चोर! इधर-उधर देखा और फिर बिजली के बल्ब पर किया हाथ साफ, यूपी के दारोगा का VIDEO वायरल