
महाराष्ट्र में लंबे समय से चल रहे सियासी उलटफेर के बीच सीएम उद्धव ठाकरे को आखिरकार मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी। अब प्रदेश में भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस सरकार बनाने जा रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस मिलकर सरकार बनाने की तैयारी में हैं। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट करने के आदेश पर रोक न लगाने के बाद अचानक उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव के जरिए अपने इस्तीफे की सूचना सभी को दे दी थी।

इस खबर के सामने आने के बाद ही सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन आने लगे हैं। यूजर्स ने एक के बाद एक कई कमेंट्स किए। अब सोशल मीडिया पर तेजी से #UkhadDiya ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड में कई तरह के जोक्स लोग शेयर कर रहे हैं। यूजर्स के निशाने पर सीधे तौर से शिवसेना नेता संजय राउत हैं। महाराष्ट्र में कई दिनों से चल रहे सियासी ड्रामे पर लोग अब मजे ले रहे हैं।
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #UkhadDiya
संजय राउत को महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे का यूजर्स ने बताया मैन ऑफ द मैच
आदित्य ठाकरे ने पिता की कुर्सी बचाने के लिए जो मेहनत की यूजर्स ने उसका बनाया मजाक
संबंधित खबरें:
- Maharashtra Political Crisis: फडणवीस फिर बन सकते हैं मुख्यमंत्री, जानिए कौन- कौन हो सकता है कैबिनेट में शामिल
- Maharashtra Political Crisis: सरकार गठन की कवायद के बीच शिंदे गुट का बड़ा बयान, कहा- ”हम हैं असली शिवसेना”