PUNE, MAHARASHTRA : महाराष्ट्र के पुणे से हत्या का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 4 युवकों ने मिलकर एक प्राइवेट बैंक में काम करने वाले एक मैनेजर की हत्या कर दी है। दरअसल, ये घटना रविवार (1 सितंबर) रात की बताई जा रही है, मोबाईल हॉट स्पॉट को लेकर हुए विवाद में युवकों ने 47 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, 4 में से 3 आरोपी नाबालिग हैं।
क्या हुआ था ?
मीडिया रिपोर्ट्स और शुरुआती जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात को प्राइवेट बैंक कर्मी वासुदेव रामचंद्र कुलकर्णी अपने घर के पास सैर करने के लिए गए थे, उस दौरान चार लोगों ने मिलकर उनकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि चारों युवक नशे में बेसुध होकर वासुदेव रामचन्द्र के पास आए और इंटरनेट कनेक्ट करने के लिए मोबाईल हॉट स्पॉट मांगने लगे, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया, विवाद इतना बड़ गया कि चारों ने मिलकर कुलकर्णी को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार, जिन चार युवकों पर बैंक मैनेजर की हत्या का आरोप है उनमें से तीन आरोपी नाबालिक हैं। मामले में एक 19 वर्षीय युवक मयूर भोषले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी हत्या की धाराओं के तहत पुलिस कस्टडी में हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
हाल ही में पूर्व पार्षद की हुई हत्या
बता दें कि कुछ ही समय पहले पुणे में एक पूर्व पार्षद की हत्या का मामला भी सामने आए था। एनसीपी के पूर्व पार्षद वनराज आंधेकर पर 5 राउन्ड फायरिंग हुई थी। यह घटना भी रविवार रात (करीब 10 बजे) को हुई थी। इस मामले की पुलिस गैंगवॉर, पारिवारिक विवाद समेत कई एंगल से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें :