Congress Candidates List: जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा आज उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है। चुनाव के लिए इस लिस्ट में 6 उम्मीदवारों को जगह मिली है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने रियासी से मुमताज खान को मैदान में उतारा है। बता दें कि रियासी में दूसरे चरण में चुनाव होने हैं। श्री माता वैष्णव देवी सीट भूपेंद्र जमवाल के हिस्से में आई है। यानी भूपेंद्र जमवाल इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष तारीक हमीद कर्रा को भी मैदान में उतारा है। तारीक हमीद कर्रा के अलावा, रियासी से मुमताज खान, श्री माता वैष्णव देवी सीट से भूपेंद्र जमवाल, रजौरी (एसटी) से इफ्तकार अहमद, थन्नामंडी (एसटी) से शाबिर अहमद खान और सुरनकोटे (एसटी) से मो. शहनवाज चौधरी को टिकट दिया है।
पहली लिस्ट के 9 नाम-
आपको बता दें, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 29 अगस्त को पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। जिसमें से 3 पूर्व अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर, पीरजादा मोहम्मद सईद और विकार रसूल वानी को भी शामिल किया गया था।
जम्मू कश्मीर में धारा 370 खत्म होने के साथ ही 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। यहां 3 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा 25 सितंबर और तीसरा 1 अक्टूबर को होगा। वहीं, रिजल्ट 8 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे, जो पहले 4 अक्टूबर को आने थे, लेकिन चुनाव आयोग ने इसे बदलकर 8 अक्टूबर कर दिया।