Viral Video: उड़ाए जाने लगे नोट तो डांसर लहराने लगी तमंचा, देखें VIDEO

0
135
Viral Video
Viral Video: उड़ाए जाने लगे नोट तो डांसर लहराने लगी तमंचा

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक डांसर भोजपुरी सॅान्ग ‘चली समियाना में तोहरे चलते गोली’ पर पिस्टल लेकर डांस कर रही है। ये वायरल वीडियो हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली नगर पंचायत का बताया जा रहा है।

यहां देखें नर्तकी का Viral Video-

वीडियो में साफ दिख रहा है कि डांसर लहंगा पहने जमकर ठुमके लगा रही है। वहीं एक युवक इस अश्लील डांस से बेहद ही खुश हो गया और नोटों की गड्डी लेकर मंच पर चढ़ गया और डांसर के साथ जमकर नाचने लग गया। उसके बाद युवक ने नर्तकी के ऊपर नोटों की बौछार कर दी। इसी बीच डांसर तमंचे पर डिस्को करने लगी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

Viral Video
Viral Video

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नही हुआ है जब किसी का पिस्तौल लिए वीडियो वायरल हुआ हो। इससे पहले गोपालगंज से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक नर्तकी से लिपटकर तमंचे के साथ डांस कर रहा था। वीडियो किसी शादी का लग रहा था, जिसमें बुलाई गई डांसरों के साथ कुछ युवक हथियार लेकर डांस कर रहे थे। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

यह भी पढ़ें:

Viral Video: जयमाला के दौरान दुल्हन ने लगाए दूल्हे को कई थप्पड़, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल

Republic Reporter Viral Video: सोशल मीडिया पर रिपोर्टिंग का नया अंदाज हुआ वायरल, यूजर्स ने शेयर किए Funny Memes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here