UP News: यूपी की योगी सरकार जहां गरीब कन्याओं के हाथ पीले करने को लेकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चला रही है ताकि कोई गरीब बेटी के जन्म पर यह अफसोस न करे कि उनकी शादी कैसे करेंगे,लेकिन उनके ही नुमाइंदे ऐसी योजनाओं में भी पलीता लगाने में जुटे हैं। घटना मैनपुरी के रजिस्ट्रार ऑफिस की है, जहां अधिकारी का घूस लेते हुए वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है।
UP News: विवाह योजना के प्रमाण पत्र देने के बदले की जा रही वसूली, Video हुआ वायरल तो खुल गई पोल
अधिकारियों के घूस लेने का वीडियो वायरल होने से अधिकारियों की हर तरफ किरकिरी हो रही है। वीडियो मैनपुरी के रजिस्ट्रार ऑफिस का बताया जा रहा है।