UP News: चलता ट्रक बना आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

0
665

UP News: अम्बेडकरनगर में आधी रात को हाइवे पर एक ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते पूरा ट्रक आग का गोला बन गया। चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई और फायर ब्रिगेड को संपर्क किया। जानकारी के मुताबिक, अकबरपुर सुल्तानपुर बाईपास पर टांडा रोड कटरिया याकूबपुर के पास बुधवार देर रात करीब 1 बजे दिलीप बिल्डिकान प्राइबेट लिमिटेड की ट्रक नम्बर Mp 39h 2161 में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।