Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच, संजय राउत ने दिया बड़ा बयान..

अगर यह लड़ाई सड़कों पर लड़ी गई तो हम उसे भी जीतेंगे। जो चले गए उन्हें हमने मौका दिया, अब बहुत देर हो चुकी है। मैं उन्हें घर के फर्श पर आने की चुनौती देता हूं।

0
528

Maharashtra Political Crisis: शिवेसना नेता संजय राउत ने कहा कि शिवसेना महा विकास अघाड़ी से निकलने को तैयार है और बागी विधायकों को मुंबई आकर मांग रखनी होगी। बागी बताएं क्यों महाविकास अघाड़ी से निकलना जरूरी है। संजय राउत ने कहा कि हम नहीं झुकेंगे… हम सदन (राज्य विधानसभा) के पटल पर जीतेंगे। अगर यह लड़ाई सड़कों पर लड़ी गई तो हम उसे भी जीतेंगे। जो चले गए उन्हें हमने मौका दिया, अब बहुत देर हो चुकी है।