Cruise Conference में बोले पर्यटन मंत्री रोहन खाउन्ते-गोवा की नई पहचान बनेगी सॉफ्टवेयर पार्क

0
203

Cruise Conference: मुंबई में आयोजित दो दिवसीय देश के पहले Incredible India International क्रुज कॉन्फ्रेंस में देश के अलग अलग हिस्सों से पर्यटन क्षेत्र के सिद्धहस्त लोगों ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खाउन्ते भी शामिल हुए। उन्होंने कॉन्फ्रेंस में भविष्य के कार्यक्रम की रूपरेखा भी सामने रखा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गोवा की नई पहचान अब सॉफ्टवेयर पार्क बनेगी। मंत्री ने कहा कि गोवा ,अब तक सुर्य , समुद्र और रेत के लिए मशहूर था, लेकिन अब सॉफ्टवेयर के लिए भी जाना जाएगा।