Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड पर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। पौड़ी पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महारा का कहना है कि अंकिता हत्याकांड में शासन प्रशासन किसी सफेदपोश नेता को बचाने के प्रयास कर रहे है। यही वजह है कि पटवारी को सिर्फ निलंबित किया गया ना कि पुलिस रिमांड पर लिया गया। सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष करन महारा, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल और द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेस सरकार पर संगीन आरोप लगाए। साथ ही सरकार से रिसोर्ट में आने वाले उस वीआईपी का नाम भी सार्वजनिक करने की मांग की जिसका उल्लेख अंकिता की वाट्सअप चेट में आया है। इसके लिए कांग्रेस ने सरकार को 24 घंटे का वक्त दिया है।
अंकिता हत्याकांड पर कांग्रेस ने BJP पर लगाया आरोप, कहा- मामले की हो CBI जांच
कांग्रेस ने अंकिता हत्याकांड की जांच को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में सरकार पर जांच को भटकाने का आरोप लगाया।