5G in India: देश में आज से 5जी इंटरनेट सेवा की शुरूआत हो गई है। इसके साथ ही भारत में मोबाइल फोन पर अल्ट्रा हाई-स्पीड इंटरनेट के नए युग का आगाज हुआ है। दिल्ली में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 कार्यक्रम के मंच से प्रधानमंत्री मोदी 5 जी इंटरनेट सेवाओं की लॉन्चिंग की हैं। इसे लेकर पीएम मोदी ने प्रगति मैदान में एक प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और भारतीय मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) के छठे संस्करण का उद्घाटन किया, साथ ही रिबन काटकर 5जी सेवाओं का शुभारंभ किया। पीएम ने इस सेवा की शुरुआत देश के चुनिंदा शहरों में की। इस दौरान पीएम मोदी ने न केवल इसे लॉन्च किया बल्कि इसका अनुभव भी किया। उन्होंने जाना की किस तरह से इसका उपयोग किया जाएगा। 4G के मुकाबले 5G की स्पीड 10 गुना ज्यादा होगी। बेहतर वॉइस क्वालिटी और कनेक्टिविटी के साथ इसे लाया गया है।