Yogi Adityanath उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अलीगढ़ को मंगलवार को 660 मेगावाट की यूनिट की सौगात देने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ में लोगों को संबोधित भी करेंगे। कासिमपुर में होने वाली जनसभा के दौरान वो 660 मेगावाट की यूनिट का लोकार्पण करेंगे।

इस दौरान सीएम आदित्यनाथ दो हजार विद्यार्थियों को टैबलेट भी बांटेंगे। योगी आदित्यनाथ की जनसभा में करीब 14 हजार लोगों के शामिल होने की व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम के लिए भारी पुलिस-प्रशासन का इंतजाम किया गया है।
Yogi Adityanath के साथ ऊर्जा मंत्री भी होंगे कार्यक्रम में शामिल
इस चुनावी जनसभा में सूबे के सीएम Yogi Adityanath के साथ ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा समेत प्रदेश सरकार के अन्य कई मंत्रियों के भी शामिल होने की उम्मीद है। सोमवार को इस मामले में डीएम सेल्वा कुमारी जे., एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत अन्य अफसरों ने सभा स्थल का निरीक्षण किया।
शाम को सभी विभागों के अफसरों के साथ बैठक की। सीएम के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एडीएम वित्त और राजस्व विधान जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सीएम बिजली विभाग के अलावा 113 अन्य परियोजनाओं का भी लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

इसके साथ ही Yogi Adityanath के टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में टीकाराम कन्या महाविद्यालय, धर्म समाज महाविद्यालय, श्री वार्षे्णेय महाविद्यालय और राजकीय आइटीआइ के विद्यार्थी शामिल नहाकिए गए हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि सीएम की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।
वहीं हेलीपैड, सभास्थल, पार्किंग समेत सभी स्थलों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। तीन कंपनी आरएएफ, तीन कंपनी पीएसी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
इसे भी पढ़ें: Yogi Adityanath का अखिलेश यादव पर पलटवार, ”आपकी सरकार बिजली ही नहीं देती थी तो मुफ्त की बात कहां से कर रहे हैं? ”