IPL 2022 से चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर Ravindra Jadeja पसली में चोट के कारण आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने बुधवार रात को आधिकारिक घोषणा की। इस खबर के बाद ऐसी खबरें सामने आने लगी कि सीएसके और रविंद्र जडेजा के बीच तकरार हुई है। जडेजा को सीएसके ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अनफॉलो कर दिया। इसको लेकर तरह-तरह की खबरें आने लगी। अब इस मुद्दे पर सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने बयान जारी किया है।
Ravindra Jadeja और सीएसके के बीच बढ़ी तकरार में तरह-तरह की खबरें सामने आने लगी
विश्वनाथ ने इंडियंन एक्सप्रेस से कहा कि सोशल मीडिया मैं बिल्कुल भी फॉलो नहीं करता। मुझे इस बात की कोई जानकाकी नहीं है कि वहां क्या चल रहा है। मैं आपको जो बता सकता हूं वह यह है कि प्रबंधन की तरफ से कोई समस्या नहीं है और सोशल मीडिया पर जो कुछ भी है मैं उससे जागरूक नहीं हूं। जडेजा सीएसके की भविष्य के लिए चीजों की योजना में मजबूती से बने हुए हैं।

बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक बयान में बुधवार को कहा था कि रविंद्र जडेजा ने पसली में चोट की सूचना दी। रविवार को दिल्ली कैपिटल के खिलाफ खेले गए मैच में वे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उपलब्ध नहीं थे। वह डॉक्टर्स की निगरानी में थे और चिकित्सा सलाह के आधार पर उन्हें आईपीएल के बाकी सत्र के लिए बाहर कर दिया गया है।

रविंद्र जडेजा को इस साल चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी सौंपी गई थी। सीएसके ने सीजन शुरू होने से कुछ ही दिन पहले ही धोनी के कप्तानी का पद छोड़ने के बाद जडेजा को कप्तान नियुक्त किया था। जडेजा की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, जिस वजह से बीच सीजन में इस हरफनमौला ने धोनी को कप्तानी वापस सौंप दी। कप्तानी का दबाव जडेजा के खेल पर देखने को मिला।
संबंधित खबरें: