IPL 2022 के शुरू होने से पहले ही Kolkata Knight Riders को बड़ा झटका लगा है। टीम के विदेशी खिलाड़ी पैट कमिंस और एरोन फिंच शुरुआती पांच मैचों से बाहर हो गए हैं। कमिंस और फिंच दोनों पाकिस्तान के मौजूदा दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा हैं। केकेआर के टीम मेंटॉर डेविड हसी ने इसरी जानकारी दी।
Kolkata Knight Riders के मुख्य खिलाड़ी शुरुआत के मैच नहीं खेलेंगे
कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2022 में अपना पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। फिंच और कमिंस के बाहर होने के बाद केकेआर अब अपनी पूरी ताकत से प्लेइंग इलेवन नहीं उतार पाएगी। मेंटर डेविड हसी ने बुधवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कमिंस और फिंच शुरुआती मैचों के लिए उपलब्ध नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है। आप चाहते हैं कि आपके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उपलब्ध हों, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर क्रिकेटर को अपने देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहिए ताकि उनकी प्रतिबद्धताएं इस तरह से हों। मुझे लगता है कि कमिंस और फिंच पहले पांच मैचों को मिस करेंगे। लेकिन वे क्रिकेट खेलने के लिए फिट रहेंगे।

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है। यह दौरा 5 अप्रैल को समाप्त हो रहा है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को लीग के 15वें सीजन में अपना पांचवां मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। पांच अप्रैल के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से फ्री हो जाएंगे। बायो बबल के कारण के वो चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
आईपीएल 2022 के लिए केकेआर स्क्वॉड: आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस, नितीश राणा, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकुल रॉय, रसिख डार, चमिका करुणारत्ने, बाबा इंद्रजीत, अशोक शर्मा, प्रथम सिंह, अभिजीत तोमर, सैम बिलिंग्स, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, अमन खान, उमेश यादव।
संबंधित खबरें:
Kolkata Knight Riders ने Shreyas Iyer को बनाया कप्तान, 12.25 करोड़ रुपये देकर किया था टीम में शामिल