David Warner ने रचा इतिहास, 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ तोड़े कई रिकॉर्ड

डेविड वार्नर दुनिया के दूसरे बल्लेबाज है जिन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया है। इससे पहले इंग्लैंड के रूट ने ये रिकॉर्ड बनाया था।

0
185
David Warner: डेविड वार्नर ने रचा इतिहास, दोहरा शतक जड़ तोड़े कई रिकॉर्ड
David Warner: डेविड वार्नर ने रचा इतिहास, दोहरा शतक जड़ तोड़े कई रिकॉर्ड

David Warner: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट में ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने इतिहास रच दिया है। वार्नर ने अपने 100वें टेस्ट मैच में एमसीजी के मैदान में दोहरा शतक लगाकर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उन्होंने टेस्ट के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए 254 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया है। इस कमाल की पारी में उन्होंने 16 चौके और 3 छक्कें लगाए। दोहरा शतक लगाने के बाद वह मैदान से बाहर चले गए।

बता दें कि 100वें टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड में वार्नर ने पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया है। डेविड वार्नर दुनिया के दूसरे बल्लेबाज है जिन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया है। इससे पहले इंग्लैंड के रूट ने ये रिकॉर्ड बनाया था।

David Warner ने रचा इतिहास, 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ तोड़े कई रिकॉर्ड
David Warner

David Warner ने दोहरे शतक ले बनाया रिकॉर्ड

गौरतलब है कि डेविड वार्नर ने 254 गेंदों पर 16 चौकों और 2 छक्के लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस दौरान वार्नर ने नया रिकॉर्ड बनाकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है।

बता दें कि पूर्व कैरेबियन प्लेयर ने अपने करियर में 100वें वनडे और 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने थे जिसके बाद अब दूसरा स्थान वॉर्नर को मिला है।

David Warner ने रचा इतिहास, 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ तोड़े कई रिकॉर्ड
David Warner

David Warner: मैच के दौरान चोटिंल हुए वार्नर

डेविड वार्नर ने मैच में अपनी शानदार पारी खेली। इस मैच में उनके प्रदर्शन ने फैन्स का दिल जीत लिया। डेविड ने जब 196 रन पर 200 रन पूरे किए तो इसका जश्न उन्होंने जोर से हवा में छलांग लगाकर मनाया। हालांकि, इसी दौरान जमीन पर आते ही उनका बायां पैर चोटिल हो गया। इस चोट के कारण उन्हें मैदान से वापस जाना पड़ा।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here