MP News: 8 साल का मासूम भाई के शव को लेकर सड़क पर कर रहा एंबुलेंस का इंतजार, Social Media पर वायरल वीडियो देख रूह कांप उठी…

MP News: जानकारी के अनुसार अस्पताल परिसर में खड़ी एंबुलेंस के किसी संचालक ने एक तो किसी ने डेढ़ हजार रुपये भाड़े की मांग की। पूजाराम पर इतनी रकम नहीं थी, इसलिए वह अपने बेटे राजा के शव को लेकर अस्पताल के बाहर आ गया।

0
227
MP News: 8 साल का मासूम बच्चा अपने 2 साल के छोटे भाई के शव को लेकर सड़क किनारे बैठा; वीडियो देख रूह कांप उठा…
MP News: 8 साल का मासूम बच्चा अपने 2 साल के छोटे भाई के शव को लेकर सड़क किनारे बैठा; वीडियो देख रूह कांप उठा…

MP News: मध्‍य प्रदेश सरकार के बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। यहां के मुरैना जिले से अस्‍पताल के बाहर बैठे एक नन्‍हे बच्‍चे का वी‍डियो बड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियाे में 8 वर्षीय बच्‍चा सड़क पर अपने 2 वर्ष के भाई के शव को गोद में लिए बैठा है। बच्‍चे को इंतजार है एंबुलेंस के आने का, लेकिन सिवाय इंतजार के कुछ नहीं हो सका।

जानकारी के अनुसार वीडियो मुरैना जिला अस्पताल का बताया जा रहा है। जिला अस्पताल के बाहर 8 साल का मासूम अपनी गोद में दो साल के भाई का शव लिए सड़क किनारे बैठा था। मृतक बच्‍चे का गरीब पिता अपने बच्चे के शव को घर ले जाने के लिए कोई सस्ते किराये के वाहन के लिए भटक रहा था। लेकिन शव ले जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला। लेकिन जब प्रशासन को इसकी सूचना मिली,तो त्‍वरित कार्रवाई हुई और अस्‍पताल की तरफ से तुरंत ही एंबुलेंस का इंतजाम भी कर दिया गया।

दरअसल मुरैना जिले के अंबाह के बड़फरा गांव निवासी पूजाराम जाटव अपने दो साल के बेटे राजा को एंबुलेंस के जरिए अंबाह अस्पताल से रेफर करवाकर जिला अस्पताल लेकर लाया था। जानकारी के मुताबिक बच्चा एनीमिक था। उसके पेट में पानी भर गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। अंबाह अस्पताल से राजा को लेकर जो एंबुलेंस आई वह वापस चली गई थी। राजा की मौत के बाद उसके गरीब पिता पूजाराम ने अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ से शव को गांव ले जाने के लिए वाहन की बात कही तो, यह कहकर मना कर दिया कि शव ले जाने के लिए अस्पताल में कोई वाहन नहीं है।स्टाफ ने भाड़े से गाड़ी करने की बात कहकर पल्‍ला झाड़ लिया।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना

इस घटना को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर यह देख कर भी सरकार की रूह नहीं कांपती तो आपके अंदर का इंसान मर चुका है। सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि शिवराज जी, यह स्वास्थ्य व्यवस्था है आपकी?

MP News: 8 साल का मासूम बच्चा अपने 2 साल के छोटे भाई के शव को लेकर सड़क किनारे बैठा...
MP News: 8 साल का मासूम बच्चा अपने 2 साल के छोटे भाई के शव को लेकर सड़क किनारे बैठा…

MP News: अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस संचालक ने डेढ़ हजार रुपये मांगे

जानकारी के अनुसार अस्पताल परिसर में खड़ी एंबुलेंस के किसी संचालक ने एक तो किसी ने डेढ़ हजार रुपये भाड़े की मांग की। पूजाराम पर इतनी रकम नहीं थी, इसलिए वह अपने बेटे राजा के शव को लेकर अस्पताल के बाहर आ गया। साथ में आठ साल का बेटा गुलशन भी था। अस्पताल के बाहर भी कोई वाहन नहीं मिला।

इसके बाद गुलशन को नेहरू पार्क के सामने, सड़क किनारे बने नाले के पास बैठाकर पूजाराम सस्‍ते किराये के वाहन तलाशने लगा। करीब पौना घंटे तक 8 साल का गुलशन अपने दो साल के भाई के शव को गोद में लेकर बैठा रहा। इस दौरान उसकी नजरें टकटकी लगाए सड़क पर पिता के लौटने का इंतजार करती रहीं। कभी गुलशन रोने लगता तो कभी अपने भाई के शव को दुलारने लगता।

MP News: T.I ने मौके पर पहुंचकर उठाया शव

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली टीआई योगेंद्र सिंह जादौन आए। उन्होंने मासूम गुलशन की गोद से उसके भाई का शव उठवाया और दोनों को जिला अस्पताल ले गए। वहां गुलशन का पिता पूजाराम भी आ गया। उसके बाद टीआई के हस्ताक्षर के बाद एंबुलेंस से शव को बड़फरा भिजवाया गया। मृतक के पिता पूजाराम रोते हुए बताया कि उसके चार बच्चे हैं। जिसमें तीन बेटे और एक बेटी है जिनमें राजा सबसे छोटा था। पूजाराम के अनुसार उसकी पत्नी तुलसा तीन महीने पहले घर छोड़कर अपने मायके डबरा चली गई है। वह खुद ही बच्चों की देखभाल करता है।

ये भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here