Smartphone Hack Sign: आज के समय हैकिंग करना एक आम बात हो गई है। आए दिन ऐसी खबरें आती रहती हैं। लेकिन यूजर्स नहीं समझ पाते हैं कि आखिर उनका डिवाइस हैक कैसे हुआ? कभी-कभी ऐसा भी होता है कि किसी यूजर का मोबाइल फोन हैक हो जाता है और उसे पता भी नहीं चलता। धीरे-धीरे उसका पर्सनल डाटा लीक होता रहता है। इसी बात को समझने के लिए हम आपको कुछ ऐसे साइन बताएंगे जिससे आप आसानी से समझ जाएंगे कि आपका फोन हैक हो गया है। फोन हैक होने पर आपको आपके फोन में कुछ ऐसे साइन नजर आएंगे जिसे आपको अनदेखा नहीं करना चाहिए।

Smartphone Hack Sign: आपके डिवाइस का स्लो वर्क करना
दरअसल, डिवाइस का स्लो काम करना भी हैक होने का साइन हो सकता है। यह स्थिति तब आती है जब यूजर्स कहते हैं कि हमारा स्मार्ट फोन कल तक ठीक चल रहा था। यह अचानक से स्लो काम करने लगा है। यूजर्स समझते हैं कि यह हैंग हो रहा है। बता दें कि कभी कभी ऐसा होता है तो यह डिवाइस में समस्या हो सकती है लेकिन यदि आपके नए डिवाइस में ऐसे साइन हर दिन देखने को मिल रहे हैं जैसे , स्क्रीन का बार-बार फ्रीज हो जाना या आप कोई अन्य ऐप ऑपन कर रहे हैं और दूसरी ऐप खुल जाना जैसे साइन को देखकर आप समझ सकते हैं कि आपका फोन हैक हो गया है।
फोन की बैटरी का तेजी से खत्म होना
यदि आपके फोन की बैटरी अचानक से तेजी से कम होने लगे तो यह भी डिवाइस हैक होने का साइन है। बता दें कि आपके फोन के कई ऐसे एप्स हैं जो आपका स्क्रीन ऑफ होने के बावजूद डाटा चुरा रहे होते हैं। इसलिए किसी भी ऐसी ऐप को अपने फोन में रखने से बचें।
संबंधित खबरें:
- 5G Launch Date: देश में जल्द लॉन्च होगी 5G सर्विस, IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने तारीख को लेकर की बड़ी घोषणा
- Facebook Feed: फेसबुक में हुई गड़बड़ी, सेलिब्रिटी समेत कई यूजर्स के होमपेज पर दिख रहे अजीबो-गरीब पोस्ट