Free Fire Game के Redeem Code रिलीज, इस लिंक से पाएं फ्री कोड

0
17351
Free Fire Game
Free Fire Game

Free Fire Latest Update: फ्री फायर भारत के सबसे लोकप्रिय गेम में से एक है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस गेम को खेलने के लिए लोग इसकी आउटफिट, स्किन और दूसरे आइटम खरीदने में बहुत सारे पैसे खर्च करने में भी परहेज नहीं करते। हालांकि सब लोग इसके आइटम नहीं खरीद सकते हैं। लेकिन रिडीम कोड के जारिए आप स्‍पेशल आइटम प्राप्‍त कर सकते हैं। शुक्रवार को फ्री फायर का रिडीम आया है। हालांकि फ्री फायर रिडेम्पशन कोड एक स्पेसिफिक सर्वर तक ही सीमित हैं।

यह भी पढ़ें: Free Fire January 21 Redeem Codes को ऐसे करें हासिल

फ्री फायर गेम के फ्री रिडीम कोड का क्‍लेम्‍ड गेम की ऑफिशियल वेबसाइट में किया जा सकता है। अगर आप इसमें इंटरेस्टेड हैं तो नीचे जो स्टेप बताए जा रहे हैं उनको फॉलो करें।

Free Fire का रिडीम कोड ऐसे प्राप्‍त करें:

  • ‘फ्री फायर रिवार्ड्स रिडेम्पशन साइट’ पर जाएं। लिंक यह है: https://reward.ff.garena.com/en
  • अगर आप गेस्‍ट यूजर्स हैं तो कोड का उपयोग करने के लिए अपने फेसबुक, गूगल, टि्वटर और एप्पल अकाउंट को वेबसाइट पर लिंक कर सकते हैं।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद, टेक्स्ट फील्ड में कोड एंटर करें और कोड प्राप्‍त करें।

यह भी पढ़ें: PC पर खेलना चाहते हो Garena Free Fire – World Series, ऐसे करें डाउनलोड

Free Fire ने हाल ही में सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म ट्विटर पर खिलाड़ियों के लिए नए गेम आइटम की घोषणा की।

कंपनी ने ट्विटर पर लिखा, “एक नई और शक्तिशाली किंगफिशर गन स्किन आ गई है! फायर अब इन-गेम स्टोर से वेनोमस गन स्किन, सनस्केल सर्पेंट प्राप्त करें और युद्ध के मैदान में अपने विरोधियों को खत्‍म करने के लिए इसका इस्तेमाल करें।”

यह भी पढ़ें: फेस-रिकग्निशन सिस्टम बंद करेगा Facebook

Whatsapp: अब भेजे हुए मैसेज को डिलीट करने की नहीं होगी टाइम लिमिट! क्या सोशल मैसेजिंग ऐप फीचर को करने जा रहा है अपडेट?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here