Nothing Phone (1) का फर्स्ट लुक आया सामने, डिजाइन देख खुश हो जाएंगे आप

इस फोन की सबसे खास बात ये है कि इसे भारत में ही बनाया जाएगा। कंफर्मेंशन कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट मनु शर्मा ने इसकी जानकारी दी है।

0
243
Nothing Phone (1)
Nothing Phone (1) का फर्स्ट लुक आया सामने, डिजाइन देख खुश हो जाएंगे आप

Nothing Phone (1): OnePlus को- फाउंडर Carl Pei की कंज्यूमर टेक्नोलॉजी कंपनी Nothing ने अपने नए फोन का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। ट्विटर पोस्ट के जरिए कंपनी ने इसकी जानकारी दी है। कंपनी इस फोन की लॉन्चिंग 12 जुलाई को भारत समेत दुनिया में करने की तैयारी में है। इसकी पहली झलक आने से फोन के शौकीन लोग बेहद खुश हैं। हालांकि कंपनी ने अपने पोस्ट में इसके फीचर्स के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी है।

Nothing Phone (1) का फर्स्ट लुक आया सामने, डिजाइन देख खुश हो जाएंगे आप
Nothing Phone (1)

Nothing Phone (1): भारत में ही होगी मैन्युफैक्चरिंग

इस फोन की सबसे खास बात ये है कि इसे भारत में ही बनाया जाएगा। कंफर्मेशन कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट मनु शर्मा ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट के जरिए बताया कि फोन की मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही की जाएगी। स्मार्टफोन को तमिलनाडु में बनाया जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि इसे भारत में Flipkart पर ऑनलाइन सेल किया जाएगा। हालांकि, इसकी अनाउंसमेट कंपनी ने अप्रैल में कर दी थी।

Nothing Phone (1): भारत में क्या होगी इसकी कीमत

Made In India डिवाइज इस्तेमाल होने के कारण उम्मीद की जा रही है कि इसकी भारत में कीमत कम होगी। साथ ही, कंपनी द्वारा फोन के इंपोर्ट में लगने वाले खर्चे को भी कम किया जा सकता है। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में बजट से साथ-साथ मिड और अपर मिड रेंज में काफी कॉम्पिटिशन है, जिसे ध्यान में रखते हुए कंपनी इस फोन की कीमत रख सकती है।

Nothing Phone (1) का फर्स्ट लुक आया सामने, डिजाइन देख खुश हो जाएंगे आप
Nothing Phone (1)

बता दें, कि कंपनी ने इस फोन की तकनीकी जानकारी को अभी रिवील नहीं किया है, लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार इसमें भी Nothing Ear(1) की तरह ट्रांसपैरेंट बॉडी मिल सकती है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here