Google For India: डॉक्टर की हैंडराइटिंग पढ़ने में आपको भी होती है परेशानी, अब गूगल करेगा आपकी मदद

0
147
Google For India: डॉक्टर की हैंडराइटिंग पढ़ने में आपको भी होती है परेशानी, अब गूगल करेगा आपकी मदद
Google For India: डॉक्टर की हैंडराइटिंग पढ़ने में आपको भी होती है परेशानी, अब गूगल करेगा आपकी मदद

गूगल के ‘Google For India’ इवेंट में यूजर्स के लिए कई शानदार और मजेदार डेवलपमेंट्स करने की बात कही गई है। आने वाले नए अपडेट में अब आप डॉक्टर की हैंडराइटिंग को भी आसानी से डिकोड कर सकेंगे। गूगल की ओर से घोषणा की गई है कि जल्द ही इस नई टेक्नोलॉजी को यूजर्स की मदद के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इसमें डॉक्टर ने जो कुछ भी लिखा है उसको गूगल स्कैन करेगा और बताएगा की डॉक्टर ने क्या लिखा है।

images?q=tbn:ANd9GcQxpDLtfR 1IlG1R5wVKp0 U7QCyzfacvzK9Q&usqp=CAU

Google For India: डॉक्टर्स की हैंडराइटिंग समझना होगा आसान

अब गूगल लेंस में डॉक्टर की हैंडराइटिंग पढ़ने के लिए नई टेक्नोलॉजी शुरू होने वाली है। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको डॉक्टर की पर्ची की फोटो गूगल लेंस पर अपलोड करनी होगी। इसके बाद गूगल लेंस आपको डॉक्टर द्वारा लिखी गई जानकारी साफ-सुथरी भाषा में लिखकर दे देगा। हालांकि, अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि इस फीचर को कब रोल आउट किया जाएगा।

google lens chrome 0

Google For India: गूगल लेंस का इस्तेमाल भारत में सबसे ज्यादा

“Google For India” इवेंट में गूगल ने बताया कि दुनिया में सबसे ज्यादा गूगल लेंस का इस्तेमाल भारत में किया जाता है। हर साल गूगल इस इवेंट का आयोजन करता है, इस साल 19 दिसंबर को दिल्ली के प्रगति मैदान में इस इवेंट का आयोजन हुआ था। इस इवेंट में कंपनी ने अपने अपमिंग प्रोजेक्ट्स की घोषणा करता है। इवेंट की शुरुआत गूगल इंडिया के हेड ने की थी।

संबंधित खबरें:

10 अंकों का मोबाइल नंबर और +91 से होती है शुरुआत, जानिए क्या है वजह?

PornHub वेबसाइट को लगा बड़ा झटका! YouTube से डिलीट हुआ अकाउंट, जानें क्या है वजह?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here