Diwali का त्योहार सबका पसंदीदा त्योहर होता है। जब यह त्योहार नजदीक आने लगता है तो लोग शॉपिंग का प्लान करना भी शुरू कर देते हैं। लोग इस त्योहार पर खुब Shopping करते है। इस त्योहार पर सबसे ज्यादा छूट भी मिलता है। आज के समय में लोग सबसे ज्यादा फोन को महत्व देते है। उसी तरह मार्केट में भी फोन की नई-नई कंपनियां आ रही है, और बेहद ही कम दामों में ज्यादा फीचर देकर ग्राहक को अपना बना ले रही है। क्योंकि हर किसी के पास उतना पैसा नहीं है कि Samsung और Apple के फोन खरीद सके। इसलिए लोग अपने बजट को देखकर हर काम करते है। तो अगर आप भी इस दिवाली के मौके पर फोन लेना चाहते है तो आज हम आपको यह चार फोन बताएंगे जो कम दामों ज्यादा फीचर में मौजूद है।
Vivo Y3S
आप सभी को पता होगा की Vivo के कॉफी महंगे-महंगे फोन भी आते है। मगर यह फोन वीवो का बेहद कम दामों में मौजूद है। इस फोन का नाम है VIVO Y3S और इस फोन की कीमत है मजह 9490 रुपये इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दिया गया है। यह फोन आपको तीन रंग पर्ल व्हाइट, मिंट ग्रीन और स्टैरी ब्लू में मिल जायेंगे। यह फोन आपको Online Shopping Website पर मिलेंगे।
Tata Motors ने 5.49 लाख में लॉन्च किया PUNCH, जानिए खासियत
Realme 9 Activ
कम दामों में बेहद शानदार फोन Realme नें मार्केट में लाया है। यह फोन लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है। इस फोन कि कीमत महज 9499 रुपये है। इस फोन में 13 + 2 MP का बैक कैमरा और 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5000 mh की बैटरी है। वही फोन में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज दिया गया है।
Moto E40
यह फोन मार्केट में अभी आया नहीं है। इस फोन को जल्द ही लॉन्च किया जायेगा। इस फोन की कीमत 10,000 से कम की होगी। यह फोन बेहद शनदान फीचर देने वाला है। यह Moto E40 का फोन डिस्प्ले 6.5 इंच का होगा और इस फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज होगा। बेहद शानदार फोन मार्केट में आने वाला है।
Realme 9
यह कंपनी कम दाम के फोन मार्केट में ज्यादा ले कर आती है, साथ ही लोग भी बेहद पसंद करते हैं। इस Realme 9 फोन में आपको 5000 mh की बैटरी मिलेगी। वही 6.5 इंच का डिस्प्ले भी होगा और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज होगा।