प्रदूषण से बचाव के लिए आ गया है ये एयर प्यूरीफायर मास्क, कई फीचर्स से है लैस

OxiClear N99 Anti Pollution Face Mask with 4 Activated Carbon Filters & Detachable Headband मास्क पर कंपनी का दावा है कि ये DRDO द्वारा सर्टिफाई किया गया है।

0
169
Anti Pollution Mask: प्रदूषण से बचाव के लिए आ गया है ये एयर प्यूरीफायर मास्क, कई फीचर्स से है लैस
Anti Pollution Mask: प्रदूषण से बचाव के लिए आ गया है ये एयर प्यूरीफायर मास्क, कई फीचर्स से है लैस

Anti Pollution Mask: प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतें होती हैं। इस समय दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। सरकार की तरफ से लोगों की हिदायत दी गई है कि वो जरूरत ना हो तो बाहर ना निकले। मगर कई जरूरी काम के कारण हमें बाहर निकलना ही पड़ता है। ऐसे में प्रदूषण से बचान के लिए कई जरूरी काम करना हमारे लिए काफी अहम होता है।

ताकि हमारे स्वास्थ्य को किसी भी हानि से बचाया जा सके। ऐसे में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर कई मास्क मिल रहे हैं जो किसी एयर प्यूरीफायर से कम नहीं हैं। इनमें HEPA फिल्टर लगे हैं और ये वायु प्रदूषण को 99 फीसदी तक कम कर सकते हैं। Amazon पर LG का एक रिचार्जेबल मास्क मिल रहा है। जिसे ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते हैं और इसमें माइक और स्पीकर भी दिया गया है।

Anti Pollution Mask: LG PuriCare, AP551AWFA

Anti Pollution Mask: प्रदूषण से बचाव के लिए आ गया है ये एयर प्यूरीफायर मास्क, कई फीचर्स से है लैस
Anti Pollution Mask:

LG का एयर प्यूरीफायर मास्क की कीमत 20,990 रुपये है। मगर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन पर डील के बाद 67% के बाद मिल रहा है। तब इसकी कीमत 6,998 रुपये हो जाती है। इस मास्क में H13 HEPA फिल्टर लगे हैं जो हवा को 99.95% तक क्लीन कर देता है। साथ ही इस मास्क में डुअल इंवर्टर फैन और रेस्पिरेटरी सेंसल लगा हुआ है।

इस मास्क की खासियत है कि ये रिचार्जेबल मास्क है। जो 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। चार्ज होने के बाद करीब 8 घंटों तक ये काम करेगा। इस मास्क में इन बिल्ट स्पीकर और बोलने के लिए माइक भी लगा है। बात करें इसके डिजाइन की तो वो काफी प्लेन है। ये बेहद लाइटवेट है। मास्क को ब्लूटूथ से भी कनेक्ट
कर सकते हैं। इसमें मेडिकल ग्रेड का मटीरियल लगा हुआ है जो सांस लेने के लिए सही है।

Anti Pollution Mask: INKDICE Pollution Mask

यह मास्क आपको 1000 से भी कम कीमत पर अमेजन पर आसानी से मिल जाएगा। इस मास्क में आपको 5 लेयर मिलेगी। जो एंटी बैक्टीरियल और डस्ट प्रूफ सेफ्टी मास्क मिल रहे हैं। इसे बच्चे बड़े महिला और पुरुष सभी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह रीयूजेबल फेस मास्क हैं जिसे धोकर दोबारा यूज किया जा सकता है। इसे लगाकर आप डस्ट और पॉल्यूशन से सुरक्षित रह सकते हैं। इसमें आपको 5 लेयर की मल्टी फिल्ट्रेशन टेक्निक मिल रही है।

Anti Pollution Mask: प्रदूषण से बचाव के लिए आ गया है ये एयर प्यूरीफायर मास्क, कई फीचर्स से है लैस
Anti Pollution Mask:

Anti Pollution Mask: OxiClear N99 Mask

OxiClear N99 Anti Pollution Face Mask with 4 Activated Carbon Filters & Detachable Headband मास्क पर कंपनी का दावा है कि ये DRDO द्वारा सर्टिफाई किया गया है। काले रंग का ये मास्क अमेजन पर सबसे ज्यादा बिक रहा है। इसकी कीमत 499 रुपये है जो कि डील करने पर सिर्फ 299 में मिल जा रहा। ये काफी सस्ता और यूजएबल है। इस एयर प्यूरीफायर मास्क में 4 एक्टीवेटेड कार्बन फिल्टर दिए गए हैं। जिनमें हवा फिल्टर होकर भीतर जाती है। इसमें आपको एक इंटीग्रेटेड टरबाइन और कंफेर्टेबल स्ट्रैप भी दिया है जिससे मास्क चेहरे पर आसानी से टिका रहता है। ये मास्क ह्यूमिडिटी और CO2 गैस को अंदर रुकने से बचाता है जिससे सफोकेशन नहीं होती।

Anti Pollution Mask: Philips ACM067/01 Mask

Anti Pollution Mask: प्रदूषण से बचाव के लिए आ गया है ये एयर प्यूरीफायर मास्क, कई फीचर्स से है लैस
Anti Pollution Mask:

फिलिप्स का ये मास्क एक चलता फिरता एयर प्यूरीफायर की तरह काम करता है। इसकी कीमत 6,099 रुपये है और इसमें ब्लैक और पिंक कलर का ऑप्शन है। HEPA फिल्टर वाले इस मास्क को आप घर से बाहर जाते वक्त पहन सकते हैं इसके साथ ही आप इसे एक्सरसाइज या किसी और काम के दौरान भी पहन सकते हैं। ये मास्क खास तरह के फैन मॉड्यूल के साथ डिजाइन किया गया है।

इसमें 4 लेयर फिल्टरेशन दी गई है। मास्क में इनबिल्ट 4 लेयर फिल्टर लगा है जो हवा के सभी पॉल्यूटेंट को फिल्टर कर सकता है। ये मास्क ह्यूमिडिटी और CO2 लेवल को भी बढ़ने से रोकता है जिससे सांस लेने में काफी आराम रहता है। इस एयर प्यूरीफायर मास्क के फिल्टर 15 दिन तक चल जाते हैं।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here